दूसरे टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यों वाली भारतीय टीम घोषित, दो खिलाड़ी हुए बाहर: पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया अब दूसरे टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है| पर्थ में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऐलान हो गया है| पर्थ टेस्ट के लिए 13 सदस्यों वाली भारतीय टीम की घोषणा की गई है| दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया गया है| स्पिनर आर. अश्विन को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है| दूसरे टेस्ट मैच के लिए रविंद्र जडेजा टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे| पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण पृथ्वी शॉ को प्लेइंग एलेवेन में जगह नहीं दी गई है|
विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है| इस टीम विराट ने पांच गेंदबाजों का चयन किया है इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव| दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में रोहित की जगह हनुमा विहारी को शामिल किया गया है| दूसरे टेस्ट मैच में चार तेज गेंदबाज खेलते हुए नजर आ सकते है|
प्रवीण कुमार ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास
भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल और मुरली विजय ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है| वही तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते है| पांचवें पायदान पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे होंगे। छठवें नंबर पर हनुमा विहारी और सातवें पर रिषभ पंत बल्लेबाजी करेंगे। पर्थ टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार को अगर मौका मिलता है तो वे अपनी स्विंग पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों कप नचा सकते है| पर्थ की तेज गेंदबाजी की पिच पर भुवी अपना जलवा बिखेर सकते है|
टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली(कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे( उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।