आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से दिया इस्तीफा: भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया है| बता दें की पिछले काफी दिनों से केंद्र सरकार और रिज़र्व बैंक के बीच में मनमुटाव चल रहा था| यह मनमुटाव केंद्र सरकार के द्वारा सेक्शन 7 में इस्तेमाल की वजह थी| उर्जित पटेल के इस्तीफे की बात कुछ समय पहले भी सामने आई थी तब केंद्र सरकार ने एक बयान जारी करते हुए कहा था की रिजर्व बैंक स्वायत्तता रिजर्व बैंक के एक्ट के तहत जरूरी है। उर्जित पटेल ने अपने इस्तीफे की वजह निजी कारण को बताया है| उन्होंने कहा की रिज़र्व बैंक में काम करना गर्व की बात है|
आपको बता दें की क्या है सेक्शन 7? इस सेक्शन के तहत केंद्र सरकार रिज़र्व बैंक को आम जनता के हितों को लेकर निर्देश दे सकती है| जिसका अभी तक इस्तेमाल नहीं किया गया था| सरकार और आरबीआई के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बोर्ड ने बैठक भी बुलाई थी| इस बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया था|
RBI Governor Urjit Patel resigned on Monday, citing “personal reasons”
Read @ANI story | https://t.co/Y8vjgcIucM pic.twitter.com/B3qwWxMvoH
— ANI Digital (@ani_digital) December 10, 2018
रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य भी इससे पहले रिजर्व बैंक की स्वायत्तता पर सवाल खड़े कर चुके है| उनके द्वारा दिए गए एक भाषण के बाद ही आरबीआई की स्वायत्तता के विवाद ने तूल पकड़ा था| उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद पीएम मोदी ने कहा की उनके नेतृत्व में रिज़र्व बैंक में स्थिरता आई| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक और रिजर्व बैंक के स्वतंत्र निदेशक एस गुरुमूर्ति ने उर्जित पटेल के इस्तीफे पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि यह एक झटका है।
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने ईटी नाउ से बातचीत में कहा की उर्जित पटेल का इस्तीफा देना एक बड़ी चिंता का विषय है| उन्होंने कहा की सरकार को अब काफी संभलकर काम करना होगा| राजन के अनुसार इस्तीफा देना विरोध का तरीका होता है|