सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे रंजन गोगोई, 3 अक्टूबर को लेंगे शपथ: सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य चीफ जस्टिस होंगे| जस्टिस रंजन गोगोई 3 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे| सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने जस्टिस रंजन गोगोई के नाम नाम की सिफारिश की है| मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को अपने पद से सेवानिवृत होने वाले है और इससे पहले उन्हें प्रोटोकॉल के तहत अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करनी है|
सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस
सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस गोगोई 3 अक्टूबर को शपथ लेंगे| बता दें की रीति के अनुसार सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश सबसे वरिष्ठ जज को बनाया जाता रहा है| इस हिसाब से जस्टिस गोगोई ही वर्तमान समय में सबसे वरिष्ठ है और मुख्य न्यायाधीश बनने के रेस में सबसे आगे है| साल 2011 में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे गोगोई ने साल 2012 में सुप्रीम कोर्ट में जज| सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर उनका कार्यकाल नवंबर 2019 में समाप्त होगा|
Chief Justice of India’s office has recommended Justice Ranjan Gogoi to be the next Chief Justice of India: Sources to ANI pic.twitter.com/8l41ZNhos4
— ANI (@ANI) September 1, 2018
जस्टिस गोगोई उन चार जजों में शामिल रहे थे जो इसी साल जनवरी महीने में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर| कोर्ट के मामलो के आवंटन में मास्टर ऑफ द रोस्टर होने का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया था|
भारत के इतिहास में तब ऐसा पहली बार हुआ था| जब देश के चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीजेआई ले खिलाफ आरोप लगाए गए थे| असम राज्य से संबंध रखने वाले गोगोई ने साल 1978 में अपने वकालत की शुरुआत की थी और साल 2001 में उन्हें गुवाहाटी हाईकोर्ट का जज बनाया गया था|