Home विश्व दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी सना मरीन, बनाया रिकॉर्ड

दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी सना मरीन, बनाया रिकॉर्ड

दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी सना मरीन, बनाया रिकॉर्ड, World Youngest Prime Minister Name List Pdf File: फिनलैंड इस समय दुनियाभर के देशों में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जिसका कारण है वहां की नई प्रधानमंत्री जो महज 34 साल की उम्र में पीएम बन गई है। बता दें की फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने पीएम पद के लिए 34 वर्षीय सना मरीन को चुना। इसी के साथ ही वह इतिहास की सबसे ुवा प्रधानमंत्री बन गई। इससे पहले सबसे युवा पीएम यूक्रेन के ओलेक्सी होन्चेरुक थे जो 35 वर्ष की उम्र में पीएम बने थे। सना मरीन 10 दिसंबर 2019 को प्रधानमंत्री पद की शपत लेंगी. इससे पहले वो यूक्रेन की ट्रांसपोर्टेशन मंत्री रह चुकी हैं.

दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी सना मरीन, बनाया रिकॉर्ड
दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी सना मरीन, बनाया रिकॉर्ड

सना मरीन फिनलैंड की सबसे बड़ी ‘सोशल डेमोक्रेमिक पार्टी’ की नेता हैं. वह फिनलैंड की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही हैँ. द गार्जियन के मुताबिक सना मरीन की मां एक सिंगल मदर थी, जो कि अब एक सेम-सेक्स रिलेशनशिप में हैं.

8 दिसंबर को मतदान में जीत हासिल कर सना ने वर्तमान नेता एंटी रिने की जगह ली है, जिन्होंने डाक हड़ताल से निपटने को लेकर गठबंधन सहयोगी सेंटर पार्टी का विश्वास खोने के बाद इस्तीफा दे दिया था.

जाने सबसे ज्यादा आबादी वाले शहरो के बारे में

सना मरीन अपने परिवार की पहली महिला सदस्य है जो हायर शिक्षा के लिए यूनिवर्सिटी गई। वहीं, तीसरे नंबर पर सबसे युवा प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न हैं, जो 39 साल की उम्र में न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री बनीं. देश हो या फिर विदेश राजनीति में सबसे पुरुष ही रहे है लेकिन सना ने देश के इतने बड़े पद पर नियुक्त होकर यह दिखा दिया है की महिलाएं भी राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल कर सकती है और वह भी कम उम्र में। आज के इस दौर में देश हो या फिर विदेश युवा राजनीति में जाने से काफी घबराता है लेकिन सना ने उन सब से अलग राजनीति को चुना और 34 की उम्र में जिस उम्र में लोग किसी एमएनसी या फिर सरकारी नौकरी करते है देश और संभालने का गौरव हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here