Home विश्व World Hepatitis Day 2022 | हेपेटाइटिस दिवस स्लोगन, पोस्टर, भाषण, लक्षण और...

World Hepatitis Day 2022 | हेपेटाइटिस दिवस स्लोगन, पोस्टर, भाषण, लक्षण और बचाव के तरीके

आज 28 जुलाई को दुनियाभर के देशों में वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जा रहा है। हेपेटाइटिस एक जानलेवा बीमारी है, जिसके बारे में काफी लोगों को जानकारी है। हर साल हेपेटाइटिस की वजह से हजारों लोगों की जान चली जाती है। दुनियाभर में रहने वाले लोगों के बीच इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के मकसद से इस दिवस को मनाया जाता है। वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे पर स्लोगन, पोस्टर, भाषण, स्पीच, मैसेज लोगों को जागरूक किया जाता है। सोशल मीडिया के इस दौर जानलेवा बीमारी के बारे में अधिक से अधिक लोगों को इसकी मदद से जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड हेपेटाइटिस दिवस ? – World Hepatitis Day Slogan Status Quotes Shayari in Hindi

World Hepatitis day 2019: हेपेटाइटिस दिवस स्लोगन, पोस्टर, भाषण, लक्षण और बचाव के तरीके
World Hepatitis day 2022: हेपेटाइटिस दिवस स्लोगन, पोस्टर, भाषण, लक्षण और बचाव के तरीके

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे 2022

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2000 से हेपेटाइटिस के कारण होने वाली मृत्यु के मामलों में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ये आंकड़े बहुत डराने वाले हैं, क्योंकि हेपेटाइटिस ए और बी के लिए वैक्सीन मौजूद है और हेपेटाइटिस बी होने पर ही हेपेटाइटिस डी का संक्रमण होता है। केवल सी और ई का ही वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। वैक्सीनेशन और चिकित्सा सुविधाओं के लगातार विस्तार के बावजूद हेपेटाइटिस से होने वाली मौतों के आंकड़ों में लगातार तेजी का सबसे बड़ा कारण है लोगों में बीमारी के प्रति जागरूकता की भारी कमी।

World Hepatitis day 2019: हेपेटाइटिस दिवस स्लोगन, पोस्टर, भाषण, लक्षण और बचाव के तरीके
World Hepatitis day 2022: हेपेटाइटिस दिवस स्लोगन, पोस्टर, भाषण, लक्षण और बचाव के तरीके
World Hepatitis day 2019: हेपेटाइटिस दिवस स्लोगन, पोस्टर, भाषण, लक्षण और बचाव के तरीके
World Hepatitis day 2022: हेपेटाइटिस दिवस स्लोगन, पोस्टर, भाषण, लक्षण और बचाव के तरीके

हेपेटाइटिस क्या है?

हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी एक स्वास्थ्य समस्या है, जिसमें लिवर की कोशिकाएं सूज जाने से वो क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। हेपेटाइटिस का मामूली संक्रमण अपने आप ठीक हो जाता है। अगर इसके लक्षण छह महीने से अधिक दिखाई दें, तो वह एक्यूट हेपेटाइटिस की श्रेणी में आता है। क्रॉनिक हेपेटाइटिस के लक्षण लंबे समय तक रह सकते हैं।

World Hepatitis day 2019: हेपेटाइटिस दिवस स्लोगन, पोस्टर, भाषण, लक्षण और बचाव के तरीके
World Hepatitis day 2022: हेपेटाइटिस दिवस स्लोगन, पोस्टर, भाषण, लक्षण और बचाव के तरीके

हेपेटाइटिस वायरस
वैज्ञानिकों ने हेपेटाइटिस के लिए जिम्मेदार पांच वायरसों की खोज की है। इन्हें ए, बी, सी, डी और ई नाम दिया गया है।

भारत में हेपटाइटिस फैलने का प्रमुख कारण मां से बच्चे में वायरस का संचारित होना है। इसके अलावा असुरक्षित रक्त संक्रमण, असुरक्षित यौन संबंध, असुरक्षित सुइयों का इस्तेमाल भी बीमारी के फैलने का प्रमुख कारण है। हेपेटाइटिस बी का वायरस खून, सीमन और शरीर के अन्य तरल पदार्थ के जरिए संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुंचता है।

क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड हेपेटाइटिस दिवस ? – World Hepatitis Day Slogan Status Quotes Shayari in Hindi

World Hepatitis Day Slogan Status Quotes Shayari in Hindi

Give your children love and care, not Hepatitis.

असुरक्षित यौन संबंध बनाने से पहले दो बार सोचें, हो सकता है कि आप वास्तव में हेपेटाइटिस को जोखिम में डालकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हों।

थोड़ी सी सावधानी बरतकर और स्वस्थ प्रथाओं का पालन करके आसानी से हेपेटाइटिस से बचा जा सकता है।’

आइए हम विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर अधिक लोगों को हेपेटाइटिस के कारणों और परिणामों के बारे में शिक्षित करें।

विश्व हेपेटाइटिस दिवस एक ऐसा अवसर है जो हमें जागरूक रहने और हेपेटाइटिस की बीमारी के बारे में सूचित करने की याद दिलाता है।

अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा न करें, विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जांच के लिए जाना आपका कर्तव्य है।

World Hepatitis day 2019: हेपेटाइटिस दिवस स्लोगन, पोस्टर, भाषण, लक्षण और बचाव के तरीके
World Hepatitis day 2022: हेपेटाइटिस दिवस स्लोगन, पोस्टर, भाषण, लक्षण और बचाव के तरीके
World Hepatitis day 2019: हेपेटाइटिस दिवस स्लोगन, पोस्टर, भाषण, लक्षण और बचाव के तरीके
World Hepatitis day 2022: हेपेटाइटिस दिवस स्लोगन, पोस्टर, भाषण, लक्षण और बचाव के तरीके

हेपेटाइटिस से बचाव के तरीके (उपाय)

हेपेटाइटिस से संक्रमित मरीज को डॉक्टर से नियमित जांच करवानी चाहिए. यह संक्रमण मॉनसून के दौरान अधिक फैलता है, इसलिए इस मौसम में तैलीय, मसालेदार, मांसाहारी और भारी खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें. फास्ट फूड  केक, पेस्ट्री, चॉकलेट्स, एल्कोहॉल आदि से परहेज करना चाहिए. इसके अलावा हरि सब्जियां, विटमिन सी युक्त खट्टे फल, पपीता, नारियल पानी, सूखे खजूर, किशमिश, बादाम और इलायची का अच्छे से सेवन करना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here