हेलो दोस्तों नमस्कार, आज की यह खबर सुपर पावर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से जुड़ी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार जारी है जो अब अंतिम चरण पर है। 3 नवंबर 2020 को अमेरिका में राष्ट्रपति के वोटिंग शुरू होने जा रही है। लेकिन, डिप्लोमैसी इससे बेअसर नजर आती है। अमेरिका के माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर अगले हफ्ते पहली बार एक साथ भारत दौरे पर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अमेरिका के एक उच्च अवसर ने साफ कर दिया है कि चुनाव के चाहे कोई सी भी पार्टी जीते, लेकिन इसके बावजूद भारत और अमेरिका के रिश्ते में कोई प्रभाव नहीं देखने को मिलेगा।
चीन और भारत के मुद्दे पर हो सकती है बातचीत ?
अमेरिकी एडमिनिस्ट्रेश भारत से रिश्तों को कितनी अहमियत देता है, इसका एक सबूत मंगलवार रात के घटनाक्रम से मिलता है। अमेरिका के डिफेंस मिनिस्टर मार्क एस्पर स्वेम मीडिया के सामने आए और कहां की मैं और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अगले हफ्ते भारत दौरे पर जा रहे हैं।साथ ही वह कहते है की के साथ हमारे संबंध बहुत अधिक महत्व रखते है। यह इस सदी में इंडो-पैसेफिक की अहम पार्टनरशिप है।साथ ही वह इशारा देते हुए कहते हैं कि रूस और चीन मिलकर ग्लोबल पावर नेटवर्क तैयार कर रहा है, लेकिन भारत और अमेरिका उन सभी चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से त्यार है।
भारत और अमेरिका की इस मुलाकात में किस विषय पर बात होगी ?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और अमेरिका कि इस मुलाकात में कई संवेदनशील विश्व पर बातचीत हो सकती है। लेकिन अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, जिसमे यह स्पष्ट हो सके कि इन विषयों पर बात की जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मुलाकात में लद्दाख में चीन की हरकतों के बीच इंटेलिजेंस शेयरिंग पर सबसे ज्यादा फोकस होने वाला है। एस्पर मीडिया को बताते हैं कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है, और इस देश में ताकतवर और प्रतिभा प्रतिभाशाली मौजूद है। भारत के लोग रोजाना नई-नई चुनौतियों का सामना करते हैं।
सैन्य तैयारियां भी जारी
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया अगले महीने मलाबार नेवल एक्सरसाइज करने जा रहे हैं। जिसे लेकर चीन बेहद परेशान है। इस सैन्य अभ्यास में चारों देशों के सबसे आधुनिक हथियार और लड़ाकू जहाज शामिल होने वाले है। वहीं दूसरी ओर तीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इन दिनों कूटनीतिक तनाव जारी है। इसके अलावा जापान ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वह चीन की हर हरकत का जवाब देगा। और आपको बता दें कि इससे पहले भारत और अमेरिका नेवल एक्सरसाइज कर चुके हैं। इस सैन्य अभ्यास में विश्व का सबसे खतरनाक युद्धपोत यूएसएस निमित्ज को शामिल किया गया था।
अमेरिका के चुनाव से भारत और अमेरिका के रिश्ते पर पड़ेगा प्रभाव ?
अमेरिका के उप विदेश मंत्री स्टीफन बिगन ने मंगलवार रात एक खास बयान देते हुए कहां की अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने जा रहे हैं, और इन चुनाव के नतीजों के लिए हर कोई उत्सुक है। लेकिन उन्होंने साफ कहा कि चुनाव के नतीजे जैसे भी रहे लेकिन इससे भारत और अमेरिका के रिश्ते पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।साथ ही वह कहते है की भारत और अमेरिका के रिश्ते राजनीतिक पार्टियों से भी ऊपर है, दोनों देशों को भविष्य के बारे में सोचना है और इसमें भारत की सबसे बड़ी भूमिका रहने वाली है। देश और दुनिया से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।