नमस्कार दोस्तों, पाकिस्तान से एक बार फिर ऐसी खबर निकल कर सामने आ रही है जो पुष्टि करती है कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसके बाद ना केवल पाकिस्तान के हिंदू बल्कि देश विदेश के हिंदू भी विरोध कर रहे हैं। इस बात को झूठ लाया नहीं जा सकता कि पाकिस्तान में कैसे अल्पसंख्यक के साथ अत्याचार होते हैं। लेकिन अब हमारे पडोसी मुल्क में हिंदुओं के त्योहारों पर भी तलवार लटक रही है।दरअसल, पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने कॉलेज कैंपस में होली के आयोजन पर प्रतिबंध (Holi Ban in Pakistan) लगाने का फैसला लिया है।
Holi Ban in Pakistan
इस फैसले के सामने आने के बाद पाकिस्तान के हिंदू और भारत के हिंदू समेत देश विदेश के हिंदू इस फैसले को एक तुगलकी फरमान मान रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इन सब बातों को नजरअंदाज करते हुए आयोग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दे की सोशल मीडिया पर इस फैसले का जमकर विरोध किया जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले कायदे-ए-आजम युनिवर्सिटी में 12 जून को हिंदू विद्यार्थियों ने होली का मनाया था।
#BREAKING: Pakistan bans Minority Hindu festival of #Holi to save “Islamic Identity” in Universities. Holi is a celebration of colours and diversity.
Where are those who claim to champion freedom of religions and expression globally and sermon India every day? Outrageous. pic.twitter.com/3MPVCpYY2H
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 21, 2023
पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने होली पर क्यों लगाया प्रतिबंध?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान उच्च शिक्षा आयोग ने तुगलकी फरमान में कहा है की “होली से इस्लाम को खतरा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कॉलेज कैंपस में इस प्रकार की तमाम गतिविधियां जा रही हैं जो इस्लामिक मूल्यों पर कुठाराघात करती हैं। होली का त्यौहार देश के भीतर न सिर्फ इस्लामिक मूल्यों पर खतरा उतपन्न कर रहा है बल्कि इससे पाकिस्तान जो कि एक इस्लामिक राष्ट्र है इसकी छवि भी धूमिल हो रही है। इसी के चलते होली के त्यौहार पर कॉलेज कैंपस में बैन लगाया जा रहा है।”
#Pakistan bans #Holi celebrations in universities siting "It is erosion of the country's Islamic identity"
Pakistan journalist @VeengasJ to CNN-NEWS18, "This is very shocking where Pakistan is going." | @TejinderSsodhi, @poonam_burde pic.twitter.com/tUK1Qrx64u
— News18 (@CNNnews18) June 21, 2023
हिंदुओं का फूटा गुस्सा!
इस फैसले के सामने आने के बाद सभी देश के सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया जा रहा है। छात्र सरकार के इस फैसले को लेकर कैंपस से लेकर सड़कों तक प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों का ना केवल पाकिस्तान सरकार पर बल्कि पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग पर भी गुस्सा फुट रहा है, लोग कह रहे है की जो पाकिस्तान धर्मनिरपेक्षता का ढोंग करता है वो हिंदू समुदाय के दमन के लिए हर तरीके को आजमाता है। हिंदू छात्रों का कहना है कि पाकिस्तान सरकार को यह समझने की जरूरत है कि होली, दिवाली सिंध की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान सरकार ना तो सिंधी भाषा को मान्यता देती है और ना ही हिंदुओं के त्योहारों को। पाकिस्तान में होली त्यौहार पर लगे प्रतिबंध पर आपकी क्या राय कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।