नमस्कार दोस्तों, पाकिस्तान से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में एक चर्च पर मुसलमानों की भीड़ में हमला कर (Pakistan Attack On Church) दिया, काफी लंबे समय से पाकिस्तान में अल्पसंख्यक के साथ बर्बरता की जा रही है, और अब इसी प्रकार का मामला सामने आया है। इस्लामी चरमपंथियों ने एक चर्च को निशाना बनाया, इसको पहले पूरी तरह से ध्वस्त किया और इमारत में आग लगा दी गई। चरमपंथियों ने आरोप लगाया है कि चर्च के कुछ लोग ईशनिंदा में शामिल थे, लेकिन वहीं दूसरी तरफ ईसाई समुदाय के लोगों ने इसे बेबुनियाद आरोप बताया है।
Pakistan Attack On Church
इस प्रकार की लगातार घटने पाकिस्तान से सामने आने के बाद पाकिस्तान में अल्पसंख्यक की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं। अल्पसंख्यक समूहों के खिलाफ मानवाधिकारों के हनन, उत्पीड़न और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप गंभीर चिंता का विषय रहे हैं। पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में हमेशा से असफल रही है। यही कारण है कि अल्पसंख्यकों पर हमले की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है।
NEW: Pakistani Islamist locals attack a Church in Faislabad of Punjab after falsely accusing a Christian minority family of blasphemy. Pakistan has been accused of atrocities against minority Hindus, Sikhs, Hindus & Ahmediyas over last many years. https://t.co/6QHOxvRsGm
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 16, 2023
पाकिस्तान में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने ईसाइयों के सर्च पर हमला क्यों किया? जाने पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पाकिस्तान में चर्च पर हमला (Pakistan Attack On Church) करने की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कई लोगों की भीड़ चर्च में घुस चुकी है, और छत पर लगे क्रॉस को तोड़ रही है तो कोई कुछ। दृश्य काफी भयाना है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, और इस घटना के काफी आलोचना की जा रही है।
Pakistan🚨 Alarming situation in Faisalabad. Christian community under attack over charges of Blasphemy.
Majority muslim mob has already burned 3 churches. Mob is heading to the 4th church in Faisalabad.
Several Christian homes, properties and churches have been burned down.… pic.twitter.com/qjPjPFKaFf
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) August 16, 2023
लगातार घट रही है अल्पसंख्यक की जनसंख्या
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस घटना के बाद बिशप मार्शल ने उपद्रवियों के विरुद्ध कार्रवाई और की सुरक्षा की मांग की है। ध्यान देने वाली बात यह है यह बीते 70 सालों में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की तादाद काफी कम हो गई है, लगातार अल्पसंख्यकों का जबरन धर्म परिवर्तन और उनकी हत्या की जा रही है। लेकिन इन सब के बावजूद पाकिस्तान सरकार बिल्कुल चुप्पी शाधी हुई है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।