ईरान: तेहरान में यूक्रेनियन एयरलाइन का विमान क्रैश, सभी यात्रियों की मौत, देखे- Photo: ईरान की राजधानी तेहरान के इमाम खुमैनी एयरपोर्ट से टेकऑफ के चंद मिनट बाद ही क्रैश हो गया है। यह यूक्रेनियन एयरलाइन का एक बोइंग 737 विमान था जिसमें क्रू मेंबर समेत 180 लोग सवार थे जो दर्दनाक हादसे में क्षतिग्रस्त हो गया। यह विमान क्रेश एक ऐसे समय में हुआ जब ईरान और अमेरिका के बीच काफी तनाव बना हुआ है। ईरानी कमांडर सुलेमानी की हत्या के बाद से ही खाड़ी इलाकों में युद्ध के बादल मंडरा रहे है। सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए अमेरिका के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, यूक्रेन एयरलाइंस का विमान तेहरान से यूक्रेन के कीव जा रहा था। इस हादसे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। उड्डयन विभाग की एक टीम घटनास्थल पर जांच के लिए मौजूद है। अभी तक सरकार और एयरलाइन के किसी अफसर ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
जनरल कासिम सुलेमानी कौन था? जिसकी मौत के बाद बढ़ा ईरान-अमेरिका के बीच तनाव
‘फ्लाइट रडार 24’ वेबसाइट ने एयरपोर्ट के डेटा के आधार पर जानकारी दी कि यूक्रेन के बोइंग 737-800 विमान को स्थानीय समयानुसार सुबह 5:15 पर उड़ान भरनी थी। हालांकि, इसे 6:12 पर रवाना किया गया। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद ही फ्लाइट ने सिग्नल भेजना बंद कर दिया। एयरलाइन ने इस मामले में अब तक बयान जारी नहीं किया है।
Bharat Bandh Today Live Updates News
ईरान की इस्ना न्यूज एजेंसी की तरफ से पोस्ट किए गए वीडियो में विमान के अंधेरे में क्रैश होने के बाद धमाका होते देखा जा सकता है। इस्ना ने घटनास्थल की फोटो भी शेयर की है। इनमें विमान के मलबे को जमीन पर बिखरा देखा जा सकता है।
Iranian state TV reports Ukrainian airplane carrying 180 passengers and crew has crashed near airport in capital, Tehran: AP pic.twitter.com/yipppmpRHD
— ANI (@ANI) January 8, 2020
विमान क्रेश की घटना के बाद उक्रेन के पीएम ओलेक्सी हॉन्चरुक ने कहा कि- हम सर्च ऑपरेशन और घटना की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम ईरान भेजेंगे। जांच टीम इस घटना की वजह की पड़ताल करेगी।