हेलो दोस्तों नमस्कार, सीरिया आये दिन खबरों में बना रहता है, लेकिन इस बाद खबरों कारण कुछ अलग है। आपको बता दे की सीरिया में पिछले दो दिनों में 130 से ज्यादा हवाई हमले हुए है। इस हवाई हमले में आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (ISIS) के ठिकानों को निशाना बनाया गया है। सीरिया की समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कल यानि शनिवार को कहा कि सीरिया में आईएस के ठिकानों पर रूसी लड़ाकू विमानों से हवाई हमले किए क्योंकि आईएस ने हमले कर कई सीरियाई सैन्य ठिकानों को अपने कब्जे में ले लिया था।
इस हमले में कितने लोग मारे गए है ? और इस हमले के पीछे किसका हाथ है ? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
19 सैनिक और 12 आईएस आतंकी मारे गए
वॉचडॉग ग्रुप ने कहा कि आईएस आतंकवादी बाद में हवाई हमलों के डर से उन जगहों से हट गए है, जहा उन्होंने कब्ज़ा कर रखा है। ऑब्जर्वेटरी ने बताया की इस हमले अभी तक 19 सरकारी सैनिक मारे गए, साथ ही 12 आईएस आतंकवादी भी मरे गए है, और यह सब 48 घंटों की लड़ाई में हुआ है।
सीरिया में महत्वपूर्ण क्षेत्रों को खोने के बाद आईएस समूह सीरियाई रेगिस्तानी क्षेत्र के कई हिस्सों में मौजूद है और उसने सीरियाई सरकारी बलों पर अनगिनत हमले किए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि आईएस के बंदूकधारियों ने कई अन्य मिलिशिया लड़ाकों को घायल कर दिया था।