नमस्कार दोस्तों, अमेरिका के एक स्कूल से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 14 साल की एक छात्रा पर अपने स्कूल में आग लगाने का आरोप लगा है। छात्रा की इस हरकत के चलते 20 लोगों की जान चली गई। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा टीचर द्वारा फोन जब्त किए जाने से नाराज थी, इस वारदात को अंजाम देने से पहले छात्र ने धमकी दी थी। जानकारी के लिए बता दे की यह घटना साउथ अमेरिकी देश गुयाना (Guyana) की है। तो चलिए पुरे विवाद को विस्तार में जानते है।
American Guyana ‘Mahdia Secondary School’ Fire News (Reason)
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार की रात को महदिया सेकेंडरी स्कूल (Mahdia Secondary School) के गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई थी। आग ने देखते ही देखते हो विकराल रूप ले लिया और स्कूल का बड़ा हिस्सा आग के चपेट में आ गया, अचानक लगी आग के कारण कई छात्राएं और स्टाफ वहां फस गए। आग लगने की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन जब तक आग पर नियंत्रण पाया जाता तब तक काफी देर हो चुकी थी और 20 लोगों की जान चली गई थी।
#PotaroSiparuni #Guyana🇬🇾- Dormitory buildings burning in fire blaze at Mahdia Secondary School in #Mahdia, Fire Service and emergency services are responding (📹Travis Chase) pic.twitter.com/DkN9BtoFMs
— CyclistAnons🚲 (@CyclistAnons) May 22, 2023
14 साल की छात्रा ने टीचर द्वारा मोबाइल फोन छीनने पर स्कूल में लगाई आग, 20 की मौत, कई घायल!
जानकारी ली बता दे कि यह घटना राजधानी जॉर्ज टाउन से लगभग 200 मील की दूरी पर सेंट्रल गुयाना माइनिंग टाउन में हुई है। अब इस मामले में अमेरिका पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है की स्कूल में आग लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि स्कूल की एक 14 वर्षीय छात्रा है। छात्रा का स्मार्टफोन अध्यापिका ने जपत कर लिया था। इस बात को लेकर वह काफी खफा थी, जिसके बाद छात्रा ने धमकी भी दी थी लेकिन उस दौरान उसकी बातो को नजरअंदाज कर दिया था। बताया जा रहा है कि इस हादसे में आग लगाने वाली छात्रा खुद भी झुलस गई है।
At least 20 people were killed after a fire broke out in the dormitory of a girls' secondary school in Mahdia, Guyana on Sunday, May 21. pic.twitter.com/bp6TWwfMwd
— 48 Hours (@48hours) May 25, 2023
Police Report on ‘Mahdia Secondary School’ Fire
पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी छात्र ने आग केवल इसलिए लगाई क्योंकि उसका फोन जप्त कर लिया गया था। दरअसल, स्कूल प्रशासन को पता चल गया था कि छात्रा एक उम्रदराज व्यक्ति के संपर्क में है। इसी के चलते एक्शन लिया गया था। फिलहाल आरोपी जख्मी छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस पूरे घटनाक्रम में 20 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 9 लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट करके बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
इसे भी पढ़े: वीर सावरकर जयंती कब और क्यों मनाई जाती है? Veer Savarkar Wiki and Bio Details in Hindi