Home विश्व Russia Fidayeen Attack Update News in Hindi | रूस के स्कूल में...

Russia Fidayeen Attack Update News in Hindi | रूस के स्कूल में 18 साल के स्टूडेंट ने खुद को बम से उड़ाया, जाने कारण ?

नमस्कार दोस्तों, रूस की राजधानी मॉस्को से एक सनसनी मामला सामने आया है, जी हां दोस्त आपको बता दे की रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 100 किलोमीटर दूर एक स्कूल में एक छात्र ने खुद को बम से उड़ा लिया। छात्रा की मौका ए वारदात पर मृत्यु हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया उस दौरान छात्र के आसपास कई दूसरे स्टूडेंट्स भी मौजूद थे, जिसके चलते 8 छात्र घायल हो गए हैं, जिसमें से एक छात्र की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। बता दे की कोई खुद को बम से उड़ाने वाले स्टूडेंट की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। रूस पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वही छात्र के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Russia Fidayeen Attack Update News in Hindi | Suicide Bomber Kills Himself, Eight Injured In Moscow | रूस के स्कूल में 18 साल के स्टूडेंट ने खुद को बम से उड़ाया, मौत- 8 छात्र घायल

Russia Fidayeen Attack Update News in Hindi

इस पूरी वारदात से संबंधित कई अलग-अलग प्रकार की रिपोर्ट सामने आ रही है, रूस की न्यूज एजेंसी तास ने कहा है कि मारा गया छात्र ऑर्थोडॉक्स स्कूल ऑफ वेडेनेस्की मॉन्टेसरी का छात्र था। वही कुछ मीडिया हाउस का कहना है कि आत्मघाती हमला करने वाला छात्र पूर्व का रहने वाला है। आपकी जानकारी बता दे की यह स्कूल करीब 100 साल पुराना है और रूस के सबसे बेहतरीन स्कूल्स में से एक माना जाता है।  रूस के समय अनुसार यह घटना सुबह के करीब 8:00 बजे की है।

रूस के स्कूल में 18 साल के स्टूडेंट ने खुद को बम से उड़ाया

शुरुआती जांच में सामने आया कि आत्मघाती करने वाले छात्र का अपने कुछ साथियों से विवाद चल रहा था। वो मॉर्निंग प्रेयर्स के दौरान हमला करना चाहता था, ताकि ज्यादा नुकसान हो। लेकिन बम धमाका स्कूल के गेट पर ही हो गया। जिसके चलते 8 छात्र घायल हो गए हैं, और एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले भी मई में 19 साल के एक युवक ने कजान स्कूल में फायरिंग की थी, जिसमें 9 छात्रों की जान चली गई थी।

इस सनसनी घटना के बाद रूस की होम मिनिस्ट्री ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।  मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में शुरुआत में कहा गया था कि आत्मघाती हमला करने वाले छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है, और वह अपनी दोनों टांगे खो चुका है। इस खबर पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here