नमस्कार दोस्तों, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बस और ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। पाकिस्तान मीडिया हाउस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले में विपरीत दिशा से आ रहे गन्ने से भरे ट्रक से बस की टक्कर मार दी, जिस दौरान यह हादसा हो समय बस में कुल 18 यात्री सवार थे।
Pakistan Punjab Province 13 People Killed in Bus Truck Collision News in Hindi
पाकिस्तान के अधिकारियों ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि ‘दुर्घटना के बाद बचाव दल ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, इस हादसे में अब तक 13 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, अन्य 5 लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों में महिला भी शामिल है।
पाकिस्तान के पंजाब में बड़ा सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत?
पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह यह दर्दनाक घटना हुई है वहां बारिश का पानी सड़क पर जमा हो गया था। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना के बाद बस गन्ने के ढेर के नीचे दब गई। बचाव दल और स्थानीय लोगों ने मिलकर डेड बॉडी और घायलों को बाहर निकाला अनिल जी के यहां अस्पताल में पहुंचाया, इस सब में काफी समय लग गया। अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है, और ट्रक के मालिक की भी खोज की जा रही है।
इसी बीच पाकिस्तान से दूसरी दुखद खबर यह निकलर सामने आ रही है कि पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई, पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी है। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक यह घटना उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली तहसील इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि एक बाइक ने बारूदी सुरंग को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन पर सवार लोग मारे गए। इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।