नमस्कार दोस्तों, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कराची से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कराची में आज शनिवार यानी 25 नवंबर 2023 को राशिद मिन्हास रोड पर स्थित एआरवाई मॉल में भीषण आग लग (PAK Karachi Shopping Mall Fire News) गई। पाक मीडिया के मुताबिक इस हादसे में अब तक नौ लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए है, जिसमें से कुछ की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। स्थानीय अस्पतालों और पुलिस के अधिकारियों ने पाकिस्तान की सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसी डॉन न्यूज को सूचित किया कि नौ व्यक्तियों के शव अस्पतालों में लाए गए, आठ शवों को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) और एक को सिविल अस्पताल कराची (सीएचके) लाया गया है।
PAK Karachi Shopping Mall Fire News
कराची के मुख्यमंत्री को एआरवाई मॉल में आग लगने की सूचना दी गई है, जिला आयुक्त अल्ताफ शेख के अनुसार, आग लगने के बाद, 22 लोगों को मॉल से बचाया गया और जेपीएमसी में स्थानांतरित कर दिया गया, एक युवक की अस्पताल ले जाते वक्त मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक चौथी मंजिल तक इमारत को खाली कर लिया गया है, जबकि पांचवी और छठी मंजिल को खाली कराने का प्रयास किया जा रहा है।
पाकिस्तान कराची के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 9 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, कई घायल!
एआरवाई मॉल जिस हिस्से में आग लगी है वहां पर एक शॉपिंग सेंटर, कॉल सेंटर और सॉफ्टवेयर हाउस था। दमकल विभाग और बचाव विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें मॉल में आग लगने की सूचना सुबह के 6:30 मिली थी। इसके तुरंत बाद मौके पर आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रवाना कर दिया गया था और दो स्नोर्कल और दो बाउजर को घटनास्थल पर भेजा गया।
At least eight people were killed after a massive fire engulfed a multi-storey shopping mall on Rashid Minhas Road in Karachi on Saturday.
Karachi Mayor Murtaza Wahab has confirmed the casualties in the incident. Taking to his X, formerly Twitter, account, he wrote: “KMC Fire… pic.twitter.com/JTcXjwVeZC
— Pakistan Observer (@pakobserver) November 25, 2023
ARY Mall में लगी भीषण आग कैसे लगी लगी ?
एआरवाई मॉल में लगी भीषण आग पर काबू पाने के बाद दमकल विभाग और बचाव विभाग के लोगो ने इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बचाव और राहत अभियान को तेजी से चलाया जा सके इसके लिए सुनिश्चित करने के लिए सड़कों को साफ करने का भी आदेश दिए गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि जान-माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। कितने जान माल का नुकसान हुआ है और आग लगने का कारण क्या था यह सब जांच पड़ताल के बाद ही सामने आ पाएगा। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
इसे भी पढ़े: Orry in Bigg Boss 17: कौन है ओरी क्या काम करते है, जीते हैं लग्जरी लाइफ, इतने लाख के जूते और घड़ी?