नमस्कार दोस्तों, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक राजनेता के रिश्तेदार और उसके गार्ड ने उनके वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास करने पर एक हिंदू परिवार पर हमला कर दिया, पाकिस्तान पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को साझा की थी। जब सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होने लगी और विवाद बढ़ता देख सिंध पुलिस के महानिरीक्षक ने रविवार की इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। आपको बता दे की इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इसके बाद लोग इंसाफ की मांग करने लगे। अल्पसंख्यक समुदाय का एक पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। तो चलिए इस खबर के बारे में विस्तार में पढ़ते हैं।
Pakistan Hindu Family Attacked News in Hindi
अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक शमशेर पिताफी नाम के कथित हमलावर, जिसे सिंध के पशुधन और मत्स्य पालन मंत्री अब्दुल बारी पिताफी का चचेरा भाई बताया जा रहा है, इन्हे के सिक्योरिटी गार्ड ने वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश करने के बाद घोटकी क्षेत्र के पास हिंदू परिवार के साथ कथित रूप से बुरा व्यवहार किया।
Has CM Sindh Murad Ali Shah taken decisive action against the man who (threatened and attacked a Hindu family) belonging to Sindh minister Bari Pitafi?
But, on August 14, Pakistan government will tell you that non-Muslims are safe in the country while the reality is different. https://t.co/ZaEGSrKhID
— Veengas (@VeengasJ) August 9, 2022
पाकिस्तान पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि हिंदू परिवार की कार ने राजमार्ग पर पिताफी की कार को पीछे छोड़ दिया, इसी दौरान कार में बैठे बच्चों ने आइसक्रीम का रैपर खिड़की से बाहर फेंक दिया। जो पिताफी की वीगो कार की विंडशील्ड से टकराया, पिताफी इस बात को लेकर आक्रोश में था कि हिंदू परिवार ने अपनी गाड़ी भी नहीं रोकी।
ओवरटेक करना पड़ा महंगा, हिंदू परिवार पर हुआ हमला जाने पूरा मामला!
बताया जा रहा है कि संघर में रहने वाला परिवार राहरकी साहिब नामक मंदिर से लौट रहे थे, जो आगे जाकर घोटकी में एक सड़क किनारे एक रेस्टोरेंट में रुक गए। पिताफी ने वहां उनका पीछा किया, और उसने और उसके लोगों ने कथित तौर पर हिंदू परिवार के साथ बुरा व्यवहार किया, हिंदू परिवार की कार की खिड़कियां तोड़ दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास भी किया। जिसके बाद पिताफी वहां से चला गया।
इस घटना के दौरान वहीं पर मौजूद किसी युवक ने इस पूरी घटना का वीडियो फोन में रिकॉर्ड कर लिया था, और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। यह विवाद कहां जाकर थमता है यह तो हमें आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।