Home विश्व Kabul Gurudwara Terror Attack News in Hindi | काबुल गुरुद्वारा आतंकी हमला...

Kabul Gurudwara Terror Attack News in Hindi | काबुल गुरुद्वारा आतंकी हमला में इतने लोगो की गई जान!

नमस्कार दोस्तों, अफगानिस्तान से बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अफगानिस्तान के काबुल में शनिवार को गुरुद्वारे पर हमला हुआ है, जिसमें गार्ड समेत दो अफगानी  नागरिकों की जान जा चुकी है, इसके अलावा तीन तालिबानी सैनिक भी घायल हुए है। अभी जो ताज़ा कजानकारी निकलर सामने आई है, उसके मुताबिक इस आत्मघाती हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉड्यूल (ISIS-K) का हाथ बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Kabul Gurudwara Terror Attack News in Hindi, Kabul Gurdwara Attack Live Update, Kabul Gurudwara Suicide Bombers Attacked, Afghanistan News, काबुल गुरुद्वारा आतंकी हमला में इतने लोगो की गई जान!
Kabul Gurudwara Terror Attack

Kabul Gurudwara Terror Attack News in Hindi

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान में गुरुद्वारे पर हुए हमले पर कहा है कि गुरुद्वारा कर्ते-परवान पर हुए कायराना हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। इस हमले की खबर मिलने के बाद चाहिए, इस पूरे मामले पर हमारी तरफ से नजर रखी जा रही है। सिख कम्युनिटी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

काबुल गुरुद्वारा में इस समय हुए आतंकी हमला

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार काबुल के गुरुद्वारा कर्ते-परवान के गेट के बाहर शनिवार सुबह 7.30 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे) दो जबरदस्त ब्लास्ट हुए, इसके बाद गुरुद्वारा के परिसर में भी 2 बम ब्लास्ट हुए। जिसके बाद गुरुद्वारा से जुड़ी कुछ दुकानों में भीषण आग लग गई, जो देखते ही देखते पुरे गुरुद्वारे में फैल गई।

काबुल गुरुद्वारा आतंकी हमला में इतने लोगो की गई जान!

गुरुद्वारा में बम धमाके के बाद गुरुद्वारे से 3 लोग बाहर निकलने में कामयाब हो पाए, जिसमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक  सिख संगत के 7 से 8 लोग और दो हमलावर अभी भी गुरुद्वारे के अंदर ही हैं।गुरुद्वारा दशमेश पिता साहिब जी कर्ते परवान में केवल आग और धुआं नजर आ रहा है। खबरे यह भी सामने आ रही है की श्री गुरु ग्रंथ साहिब और गुरुद्वारे के मुख्य दरबार हॉल तक भी आग के फैल चुकी है।

बताया जा रहा है कि बम धमाके से पहले हमलावरों ने फायरिंग भी की थी, इस फायरिंग में गुरुद्वारे का मुस्लिम गार्ड मारा गया। ताज़ा जानकारी जो अभी सामने आई है उकसे मुताबिक तालिबान के सैनिकों ने गुरुद्वारा को चारों ओर से घेर लिया है।

ISIS ने पहले भी गुरुद्वारा पर किया था हमला

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज से 2 साल पहले 25 मार्च 2020 को ISIS-हक्कानी नेटवर्क के बंदूकधारी और फिदायीन हमलावरों ने काबुल में गुरुद्वारा हर राय साहिब पर हमला किया था, इस आत्मघाती हमले के दौरान गुरुद्वारे में 200 लोग मौजूद थे, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई थी, मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल था, 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here