जब ईद-अल-अधा के त्यौहार पर बही बांग्लादेश में खून की नदियां :कल जब पूरा विश्व ईद-अल -आधा का पवित्र त्यौहार मन रह था, बांग्लादेश भी भारी बरसात के बावजूद इस पवित्र त्यौहार में पूरी तरह रंग उठा था। 13 तारिख के साथ ईद का त्यौहार भी समाप्त हो गया। लेकिन बांग्लादेश ऐसा अकेला देश है जहाँ पर इस त्यौहार जहाँ पर इस त्यौहार की छाप “खुनी नदियों” के रूप में पूरे ढक शहर में बहने लगीं।
मंगलवार में भारी बारिश के बावजूद, लोगों ने ने इस त्यौहार को बड़े चाव से मनाया। देखते ही देखते मौसम ने भी अपना रुख मोड़ लिया और भारी बारिश के कारण अनेक स्थानों पर पानी जमा होने लगा। ईद-अल -आधा के पर्व में जिन स्थानों पर बलि दी गयी थी , वहांपर बहा खून भी बारिश के इस पानी में गया और देखते ही देखते बारिश का पानी खूनी नदियों के रूप बहने लगा।
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह पूरे ढाका शहर में खून की नदियां बहने लगी।
भारी बारिश के कारण सीवर और गटर भी जाम हो गए थे जिसकी वजह से लोगों को बहुत तकलीफ उठानी पड़ी, और इस गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ा।