Home विश्व जब ईद-अल-अधा के त्यौहार पर बही बांग्लादेश में खून की नदियां

जब ईद-अल-अधा के त्यौहार पर बही बांग्लादेश में खून की नदियां

जब ईद-अल-अधा के त्यौहार पर बही बांग्लादेश में खून की नदियां :कल जब पूरा विश्व ईद-अल -आधा का पवित्र त्यौहार मन रह था, बांग्लादेश भी भारी बरसात के बावजूद इस पवित्र त्यौहार में पूरी तरह रंग उठा था। 13 तारिख के साथ ईद का त्यौहार भी समाप्त हो गया। लेकिन बांग्लादेश ऐसा अकेला देश है जहाँ पर इस त्यौहार जहाँ पर इस त्यौहार की छाप “खुनी नदियों” के रूप में पूरे ढक शहर में बहने लगीं।

dhaka4

मंगलवार में भारी बारिश के बावजूद, लोगों ने ने इस त्यौहार को बड़े चाव से मनाया। देखते ही देखते मौसम ने भी अपना रुख मोड़ लिया और भारी बारिश के कारण अनेक स्थानों पर पानी जमा होने लगा। ईद-अल -आधा के पर्व में जिन स्थानों पर बलि दी गयी थी , वहांपर बहा खून भी बारिश के इस पानी में गया और देखते ही देखते बारिश का पानी खूनी नदियों के रूप बहने लगा।

csqdf9muaaadsj8

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह पूरे ढाका शहर में खून की नदियां बहने लगी।

csqqtj_uaaa5rbjभारी बारिश के कारण सीवर और गटर भी जाम हो गए थे जिसकी वजह से लोगों को बहुत तकलीफ उठानी पड़ी, और इस गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ा।

csp9pcwxyaay3co

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here