Home विश्व फीफा वर्ल्ड की लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला पत्रकार के साथ फैंस...

फीफा वर्ल्ड की लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला पत्रकार के साथ फैंस ने की अश्लील हरकत, देखे वीडियो

फीफा वर्ल्ड की लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला पत्रकार के साथ फैंस ने की अश्लील हरकत, देखे वीडियो: फीफा वर्ल्ड कप 2018 का खुमार दुनिया पर चढ़ चुका है| रूस में आयोजित हो रहे 21वें फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 को देखने के लिए दूर-दूर से रूस पहुँच रहे है| इस समय रूस में लोकल मीडिया के अलावा अन्य देशों की मीडिया पभि मौजूद है| जो फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी न्यूज़ कवर कर रही है| सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला रिपोर्ट फुटबॉल के मैदान से महज कुछ ही दूरी ओर लाइव रिपोर्टिंग कर रही है और अचानक एक व्यक्ति लाइव रिपोर्टिंग के दौरान ही महिला पत्रकार के साथ अश्लील हरकते करने लगता है|

फीफा वर्ल्ड की लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला पत्रकार के साथ फैंस ने की अश्लील हरकत, देखे वीडियो

पीड़ित महिला पत्रकार का नाम जूलीयथ गोन्जालेज थेरान है जो रूस में जर्मन ब्रॉडकास्टर डेच्यू वैले के लिए रिपोर्टिग का काम करती है| इस महिला के साथ यह हरकत तक हुई जब वह फीफा को लेकर स्टेडियम के बाहर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी| तभी एक शख्स वहां आता है और लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला रिपोर्टर को किस करने लगता है, यही नहीं वह महिला पत्रकार को गलत तरीके से छूने भी लगता है|

फीफा वर्ल्ड कप 2018 पॉइंट्स टेबल

अचानक हुई इस घटना से महिला पत्रकार घबरा गई लेकिन उन्होंने अपनी रिपोर्टिंग को जारी रखा| जूलीयस इस घटना की वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की है| जिसे अब तक कई लोगों ने देख लिया है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है|

 


इस वीडियो क शर्ते हुए जूलीयस लिखती है की ‘सम्मान! हम इस सौदे के लायक नहीं है| हम समान रूप से संस्कारी और पेशेवर हैं| मैं फुटबॉल की खुशी शेयर कर रही हूं, लेकिन हमें प्यार और उत्पीड़न की सीमाओं की पहचान करनी चाहिए.’ जूलीयथ कोलंबिया से हैं और बर्लिन में रहती हैं. वो ईएसपीएन के लिए फ्रीलान्स करती हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here