Home विश्व Colombia Bull Fight Accident Viral Video Watch | बुल फाइट के दौरान...

Colombia Bull Fight Accident Viral Video Watch | बुल फाइट के दौरान हादसा, 18 माह के बच्चे समेत 4 की मौत, 300 घायल

नमस्कार दोस्तों, कोलंबिया से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की कोलंबिया में बुल फाइट के दौरान लकड़ी के स्टेडियम की तीन मंजिला छत ढहने से 4 लोगों की मौत हाे गई। इस हादसे में 18 महीने के बच्चे की जान चली गई है, वही 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिसमें 30 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह हादसा टोलिमा राज्य के एल स्पिनल शहर में हुआ है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है जो ड्रोन से लिया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो चलिए विस्तार में पूरा मामला जानते है।

Leopard Death Train Accident Bilaspur Viral Video | ट्रेन से कटकर दो भागों में बंटा तेंदुआ, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार!

Colombia Bull Fight Accident Viral Video Watch, बुल फाइट के दौरान हादसा; 18 माह के बच्चे समेत 4 की मौत, 300 घायल | Colombia Disaster; Stadium Roof Collapses In Colombia During Bull Fight, 4 Killed
Colombia Bull Fight Accident

Colombia Bull Fight Accident Viral Video Watch

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कोलंबिया के राष्ट्रपति ने गोस्तवो पेट्रो इस हादसे के बाद जांच के आदेश दे दिए है, और इस घटना का वीडियो उनके द्वारा ही शेयर ट्विटर पर शेयर किया गया है, उन्होंने बताया कि जब लकड़ी के स्टेडियम की छत ढही तब वहां लगभग 800 लोग मौजूद थे, हादसे के दौरान 300 से अधिक लोग घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, वही जांच के भी आदेश दे दिए गए है, की यह हादसा किसकी लापरवाही से हुआ है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि तीन मंजिल स्टेडियम का एक हिस्सा गिरा, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई।

UP Raniganj Video Viral Watch | विधायक के धक्का देते ही गिर गई निर्माणाधीन कॉलेज की दिवार, जानिए पूरा मामला!

बुल फाइट के दौरान हादसा; 18 माह के बच्चे समेत 4 की मौत, 300 घायल

आपको बता दे की टोलिमा के गवर्नर जोस रिकॉर्डो ओरोज्को ने स्थानीय ‘ब्लू रेडियो’ से कहा कि मरने वालों में एक नवजात समेत दो महिलाएं, और एक पुरूष शामिल है, इसी के साथ उन्होंने कहा की बुल फाइट (Bull Fight) पर प्रतिबंध लगना चाहिए। क्योंकि यह खेल खतरनाक है और जानवरों के दुरुपयोग को बढ़ावा देता है। इस खेल की वजह से इंसान और जानवरों दोनों की जान खतरे में रहती है। ब्लैक फाइट पर प्रतिबंध लगना चाहिए या फिर नहीं ? आपकी क्या राय है ? अपनी राय कमेंट बॉक्स में बताये। देश और दुनिया की जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here