Home विश्व China Jiangxi Road Accident News 17 Killed, 22 Injured | ट्रक ड्राइवर...

China Jiangxi Road Accident News 17 Killed, 22 Injured | ट्रक ड्राइवर ने कोहरे की वजह से 39 लोगों को कुचला, 19 की मौत 20 घायल!

नमस्कार दोस्तों, चाइना से एक हादसे की दुखद खबर निकल के सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन के जियांगशी राज्य की नानचांग काउंटी में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। भारतीय समय के अनुसार रात के तकरीबन 10:30 बजे यह रोड एक्सीडेंट हुआ है, इस दर्दनाक हादसे में 19 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। चीनी मीडिया के मुताबिक घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से कुछ की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

Mexico Train Accident News in Hindi | मेक्सिको में दो ट्रेनों में जोरदार टक्कर, एक की मौत, 57 जख्मी

China Jiangxi Road Accident News 17 Killed, 22 Injured News in Hindi | China Jiangxi Truck Accident Update17 Killed, 22 Injured Due To Fog | ट्रक ड्राइवर ने कोहरे की वजह से 39 लोगों को कुचला, 19 की मौत 20 घायल!

China Jiangxi Road Accident News 17 Killed, 22 Injured

मीडिया रिपोर्ट के माने तो कुछ लोग शव को लेकर श्मशान जा रहे थे।  इसी दौरान एक तरफ तेज रफ्तार में सभी को टक्कर मार देता है, और वह रुकता नहीं बल्कि लोगो को कुचलता चला जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस शव यात्रा में ज्यादातर लोग या तो घायल हो गए या फिर उनकी मृत्यु हो गई है। घटना के तकरीबन 1 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और स्थिति का जायजा लिया।

ट्रक ड्राइवर ने कोहरे की वजह से 39 लोगों को कुचला, 19 की मौत 20 घायल!

अभी जो जानकारी निकलर कर सामने आई है उसके मुताबिक ट्रक ड्राइवर को कोहरे की वजह से लोग दिखाई नहीं दिए। चाइना की ट्रैफिक पुलिस की ओर से हादसे के बाद एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि आने जाने वाले लोग फोग लाइट का इस्तेमाल करे और फोग लाइट पर ध्यान दें और धीरे और सुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाएं। ओवरटेकिंग करने से कृपया बचें, पैदल चलने वाले यात्री कार से दूर हटकर चलें।

पिछले महीने भी हुआ था सड़क हादसा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चाइना में कोहरे के कारण सड़क हादसे की घटनाएं सामान्य है। इसके अलावा वहां पर ट्रैफिक रूल्स सख्त ना होने के कारण भी सड़क हादसे होते हैं। आपको बता दें कि पिछले महीने ही सेंट्रल चाइना में एक हाईवे पर कई गाड़ियां एकसाथ एक्सीडेंट का शिकार हुई थीं, इस हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई थी। इससे पहले भी कई सड़क हादसे फाइनल हो चुके, ऐसी खबरें समय-समय पर सामने आती रहती है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Student Trapped in Car Accident in Hardoi UP News | दिल्ली के कंझावला की तरह उत्तर प्रदेश में छात्र को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, सीसीटीवी फुटेज वीडियो वायरल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here