नमस्कार दोस्तों आजकल सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप काफी ज्यादा वायरल होता हुआ दिख रहा है। यह ऑडियो क्लिप पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की बेगम बुशरा बीबी (Bushra Bibi Audio Clip) का है। इस ऑडियो क्लिप में सुना जा सकता है कि दूसरा बीवी पीटीआई (PTI) के मीडिया प्रवक्ता डॉ अर्सलान खालिद से उनके विरोधियों को देशद्रोही बनाने की बात कह रही है।
Bushra Bibi Audio Clip Leaked
पाकिस्तान सरकार द्वारा निलंबित किए गए पाकिस्तानी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की बेगम बुशरा बीबी का एक ऑडियो क्लिप (Bushra Bibi Audio Clip) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस ऑडियो क्लिप में अपने खिलाफ बोलने वाले लोगों को देशद्रोही घोषित करने की बात कहती हुई नजर आई है। इस क्लिप में बुशरा बीबी पीटीआई के मीडिया प्रवक्ता डॉ अर्सलान खालिद से उनके विरोधियों को देशद्रोही बनाने की बात कहती हुई नजर आई है। इस क्लिप की शुरुआत में वह पीटीआई के मीडिया प्रवक्ता डॉक्टर अर्सलान खालिद से थोड़ी नाराजगी दिखाई है।
Bushra said, ‘I am just telling this to you… don’t discuss it with anyone.’ This is not the first time that Bushra Bibi’s audio clip has gone viral on social media.#PinkyLeaks pic.twitter.com/PDqVwMxAgw
— Faham Khan (@faham_fsc) July 3, 2022
विपक्षी लोगो के खिलाफ फैला दो देशद्रोह का नैरेटिव
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान के प्रधानमंत्री रहते हुए बुशरा बीबी में खाली से कहा था कि पीटीआई को सोशल मीडिया पर और ज्यादा एक्टिव रहना चाहिए। अलीम खान जैसे कई लोग मेरे इमरान खान और मेरी दोस्त फराह खान के बारे में बयानबाजी करते हैं। इन सभी लोगों को देशद्रोह के साथ जोड़ दो।
पीटीआई छोड़कर बने देशद्रोही
सिर्फ 2 मिनट की ऑडियो क्लिप में बुशरा बीबी ने कहा है- अलीम खान और अन्य लोग अपने किए गए प्लान के मुताबिक बोलते रहेंगे आपको उनकी बातों को देशद्रोह के साथ जोड़ना चाहिए। सोशल मीडिया पर धमकी दिए भरे खत का मुद्दा उठाना चाहिए। इसके साथ ही बुशरा ने पीटीआई सोशल मीडिया हेड को यह नैरेटिव सेट करने को कहा है कि पीटीआई छोड़कर जाने वाले लोग खुद को बचाने के लिए देशद्रोही में शामिल हो गए हैं।
इस बात को मुद्दा बनाओ
पाकिस्तान की पूर्व प्रथम महिला बुशरा बीबी ने कथित तौर पर पीटीआई के प्रवक्ता अर्सलान से अपनी टीम को रूस से चिल्ला खरीदने सरकार के मुद्दे को उठाने और इमरान खान के साथ की गद्दारी से जोड़ने की बात को उठाने के लिए कहा है। ऑडियो क्लिप में सुना जा सकता है कि बुशरा ने अर्सलान से कहा कि आप इस मुद्दे को दबने नहीं दे सकते। आगे बुशरा बीबी ने कहा कि मैं यह बात सिर्फ आपको बता रही हूं आप इसकी चर्चा किसी के साथ ना करें। हालांकि यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।