पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति चुने गए आरिफ अल्वी: पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कैंडिडेट आरिफ अल्वी ने आज हुए पाकिस्तान राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है| पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें से आरिफ अल्वी ने बाजी मार ली है|
पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति आरिफ अल्वी
इस पद के लिए अल्वी के अलावा, पीएमएल-एन समर्थित मुत्तहिदा मजलिस-ए-अमल (एमएमए) के अध्यक्ष फजलुर रहमान और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के वरिष्ठ नेता एतजाज अहसन भी चुनावी मैदान में थे।
न्यूज़ एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अल्वी ने संसद में चुनाव के शुरूआती नतीजों के बाद अपनी जीत का ऐलान किया|
डॉन न्यूज़ के अनुसार नेशनल असेंबली और सीनेट में पड़े कुल 430 वोट में से अल्वी को 212 वोट मिले, रहमान को 131 मत तो वही अहसन को केवल 81 वोट ही मिले| 6 वोट को खारिज कर दिया गया| सूत्रों से पता चला है की बलूचिस्तान के नव निर्वाचित सांसदों के द्वारा डाले गए 60 मतों में से अल्वी को 45 वोट प्राप्त हुए|
पीपीपी के प्रभाव वाली सिंध विधानसभा में अहसन को 100 मत मिले, जबकि अलवी को 56 मत ही मिल सके। रहमान के पक्ष में केवल एक मत पड़ा। खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में अलवी को कुल 109 में से 78 मत मिले। वहीं रहमान और अहसन को क्रमश: 26 और पांच मत मिले।
बता दें की पाकिस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति ममनून हुसैन का कार्यकाल 8 सितंबर को पूरा हो रहा है| पाकिस्तान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अल्वी 69 साल के है और वह पेशे से डॉक्टर है| पीटीआई के संस्थापक सदस्यों में अल्वी भी शामिल थे|
राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद अल्वी ने अपने पहले भाषण में कहा की पीएम को उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद| अल्वी ने कहा की- मैं किसी दल का राष्ट्रपति नहीं हूँ, बल्कि मैं पूरे देश और सभी दलों का राष्ट्रपति हूँ| मेरे सामने सभी दल समान है| वर्तमान राष्ट्रपति ममनून हुसैन का पांच साल का कायर्काल अब समाप्त होने जा रहा है| अल्वी 9 सितंबर को लेंगे शपथ|