Home विश्व Apple’s Product iPhone is Now Banned in China: चीन में अब यह...

Apple’s Product iPhone is Now Banned in China: चीन में अब यह लोग नहीं इस्तेमाल कर सकेगे आईफोन के प्रोडक्ट, विदेशी प्रोडक्ट पर लगा प्रतिबंध

नमस्कार दोस्तों, चीन से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। वर्तमान समय में अगर किसी यूज़र से पूछा जाए कि वह किसी स्मार्टफोन को खरीदना चाहेगा तो एप्पल के आईफोन का नाम सबसे पहले आता है। आप में से भी कई लोग ऐसे होंगे जो आईफोन खरीदना चाहते होंगे, तो कुछ ऐसे भी होंगे जो अभी भी आईफोन इस्तेमाल कर रहे होंगे। सिक्योरिटी, फीचर्स और लुक के मामले में एप्पल कंपनी के स्मार्टफोन दूसरी कंपनियों से आगे है। हालांकि इन स्मार्टफोन की कीमत काफी अधिक होती है, जो की आम लोगो के लिए काफी ज्यादा है जिसके चलते कई बार एप्पल के स्मार्टफोन खरीदना लोगों के लिए केवल एक सपना बन कर रह जाता है।

Mata Sita’s Temple Will Be Built in Bihar: बिहार में बनेगा 72 करोड के बजट में माता सीता का मंदिर और 1000 बेड वाली धर्मशाला

Apple's Product iPhone is Now Banned in China News in Hindi | Now these people will not be able to use iPhone products in China, ban on foreign products | चीन ने अपनी इस सफलता के बाद लिया बैन करने का फैसला

Apple’s Product iPhone is Now Banned in China

अब इस अमेरिकी कंपनी एपल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चीन के बाजार में अमेरिका कंपनी के एप्पल के प्रोडक्ट आईफोन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंध लगने के बाद चीन में इनका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। लेकिन आपको बता दे कि यह प्रतिबंध केवल सरकारी अधिकारियों के लिए लगया गया है। यानी की अब इस फैसले के बाद सरकारी अघिकारी एपल आईफोन इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Moto G54 5G Smartphone Full Specification Review: कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, इत्यादि जानकारी हिंदी रिव्यु के साथ

चीन में अब यह लोग नहीं इस्तेमाल कर सकेगे आईफोन के प्रोडक्ट, विदेशी प्रोडक्ट पर लगा प्रतिबंध

चीन सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक ऑफिस में कोई भी कर्मचारी या सरकारी अधिकारी एपल के आईफोन या फिर अन्य विदेशी कंपनियों के डिवाइस का इस्तेमाल नहीं कर सकता। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने चीनी सरकार के आदेश की जानकारी दी है।

चीन ने अपनी इस सफलता के बाद लिया बैन करने का फैसला

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चीन सरकार ने एप्पल आईफोन को लेकर यह फैसला उसे वक्त लिया है जब चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवेई एक उन्नत 7nm चिपसेट विकसित करने में सफल रही है।  इस चिपसेट का इस्तेमाल ‘मेट 60 प्रो’ में किया गया है। ‘मेट 60 प्रो’ मोबाइल फोन की  चीन की मार्केट में धूम मची हुई है। इसकी लोकप्रिय का अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं की मात्रा 1 मिनट में सभी स्मार्टफोन ‘सोल्ड आउट’ गए थे, और अब चीन सरकार द्वारा एप्पल कंपनी कोयह एक बड़ा झटका लगा है, अब देखना होगा इससे कंपनी को कितना बड़ा नुकसान होता है?

Hindi Review of Fukrey 3 Trailer Out: रिलीज हुआ फुकरे-3 का ट्रेलर क्या होगी कहानी, स्टार कास्ट इत्यादि?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here