अमेरिका में H-1B वीजा की नई प्रक्रिया आज से शुरू, फर्जी आवेदनों पर लगाम लगाने की कोशिश: अमेरिका में एच-1बी वीजा के लिए आवेदन करने की नई प्रक्रिया आज सोमवार 2 अप्रैल से शुरू हो कर दी गई है| ये नई व्यवस्था पहले के मुकाबले काफी सख्त होगी| बता दें की की अमेरिका की ट्रंप सरकार ने अमेरिका में अमेरिकी लोगों को अधिक रोजगार देने के लिए इस इस नई एच-1बी वीजा प्रक्रिया को शुरू करने का फैसला किया है| आपको ये भी बता दें की अमेरिकी एच-1बी वीजा भारतीय आई टी के क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है|
अमेरिका में H-1B वीजा की नई प्रक्रिया आज से शुरू
अमेरिकी नागरिकता व आव्रजन सेवाएं (यूएससीआईएस) ने बताया की अब एच-1बी वीजा के एप्लीकेशन फॉर्म में छोटी सी भी गलती को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा| यही नहीं छोटी सी गलती पर आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा| सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है की इमिग्रेशन अटर्नी पहले की तुलना में अब और अधिक वीजा आवेदनों को रद्द कर देगा|
भारत बंद के चलते सीबीएसई ने स्थगित की पंजाब में बोर्ड की परीक्षा
वीजा के लिए नई प्रक्रिया के जारी होने से पहले ही लोगो को आगाह किया था की सभी फर्जी आवेदन रद्द कर दिए जाएँगे| ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कम्पनियाँ एक से अधिक आवेदन आवेदन कर लॉटरी सिस्टम से वीजा प्राप्त करने की अपनी संभावना बढ़ा देती थी| फिलहाल प्रीमियम प्रोसेसिंग को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है| एजेंसी कहा की हम भविष्य में प्रीमियम प्रोसेसिंग की तारीखों का ऐलान करेंगे| बता दें की अभी तक यूएससीआईएस ने कम्प्यूटर से लॉटरी के जरिए वीजा देने की योजना को लागू करने के कोई संकेत नहीं दिए है|
भारत बंद लाइव अपडेट: एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ सड़को पर उतरे लोग
बता दें की एच1बी वीजा अमेरिकी कंपनियों को अपने यहां पर विदेशी एम्प्लॉय को रखने की इजाजत देता है| इसके लिए एम्प्लॉय को तकनीकी कुशलता की जरुरत होती है| अमेरिकी तकनीकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हजारों की संख्या में अपनी कंपनी में एम्पलॉय की नियुक्ति करती है| जिसके लिए वे एच-1बी वीजा पर निर्भर रहती है|