नमस्कार दोस्तो, अमेरिका में लगातार फायरिंग की घटना सामने आ रही है। इस बार फिर अमेरिका के ओक्लाहोमा (Oklahoma) शहर से फायरिंग की घटना निकल कर आयी है। इस घटना में 4 लोगो की मौत भी हो गई है। बताया जा रहा है की यह हमला ओक्लाहोमा के टुलसा (Tulsa) में इस हथियार बंद शख्स में मेडिकल ऑफिस की बिल्डिंग में घुस आया और फायरिंग कर दी। आंशका यह जताई जा रही है की गोलीबारी के बाद उस शख्स की भी मौत हो गई, अंत में इस घटना में कुल 5 लोगो की मौत हुई। इस घटना के 8 दिन पहले भी अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी की घटना सामने आई थी। उस गोलीबारी के दौरान 19 छात्रों समेत 23 अन्य लोगो की मौत हो गई थी।
America 4 Killed In Shooting At Medical Building In Oklahoma
पिछले 8 दिनों में फिर एक बार अमेरिका में गोलीबारी की घटना सामने आई है। यह घटना अमेरिका के ओक्लाहोमा (Oklahoma) से आई है जहा बुधवार को एक शख्स हाथ में बन्दुक लिए टुलसा (Tulsa) के मेडिकल ऑफिस की बिल्डिंग में घुस गया और गोलीबारी शुरू कर दी, इस गोलीबारी के दौरान 4 लोगो की मौत हो गई। रिपोर्ट के माने तो तो इस घटना के बाद उस शख्स ने की भी मौत हो गई।
हमलावर के मौत की वजह साफ नहीं है
हमले के बाद वह के पुलिस उप प्रमुख जोनाथन ब्रुक्स (Deputy Chief of Police Jonathan Brooks) ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और बताया की हमलावर भी मारा गया है। हमलावर की मौत कैसे हुई इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है, साथ ही हमला क्यों हुआ अभी तक इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस और अस्पताल के अधिकारी ने खा की अभी मृतकों की पहचान को उजागर नहीं कर सकते है। पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया है, साथ ही पुलिस के अधिकारी सारे कमरों की तलाशी कर रहे की कोई सबूत मिल सके।
पिछले आठ दिन में फायरिंग की दूसरी घटना
अमेरिका जैसे बड़े देश में इस तरह का घटना लोगो को बहुत आश्चर्यचकित कर देता है। वो भी बीते 8 दिनों में दूसरी बार गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस घटना के 8 दिन पहले भी टेक्सास के उवाल्डे के एक स्कूल में फायरिंग की घटना सामने आई थी, जोकि इस हमले से भी ज्यादा भयानक था। उस हादसे में 19 छात्रों और 23 अन्य लोगो की मौत हो गई थी, जिसमे 2 टीचर भी शामिल थे। इससे पहले भी मई के महीने में अमेरिका में बफेलो के सुपर मार्केट में गोलीबारी का हादसा हुआ था जिसमे इस श्वेत (गोरे) व्यक्ति ने 10 अश्वेत लोगो को गोलीबारी का शिकार बनाया था।