World Oldest Person Death News in Hindi | कौन थी ‘Sister Andre’ जिनका 118 साल की उम्र में हो गया निधन!
दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला फ्रांसीसी नन ल्यूसिल रैंडन का मंगलवार को निधन हो गया।
118 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी अंतिम सांसे फ्रांस के टूलॉन शहर में ली।
रैंडन के प्रवक्ता डेविड तावेल्ला ने बताया, मंगलवार रात दो बजे उनका निधन हो गया।
उनके परिजनों ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि वह अपने प्यारे भाई के पास जाना चाहती थीं, बता दें कि नर्सिंग होम में भी वह सुबह प्रार्थना जरूर किया करती थी।
अब तक की सबसे बुजुर्ग महिला जीन लुइस को ही माना जाता था।
World Oldest Person Death से जुड़ी अधिक जानकारी जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे !