Home सुर्खियां World Oldest Person Death News in Hindi | कौन थी ‘Sister Andre’...

World Oldest Person Death News in Hindi | कौन थी ‘Sister Andre’ जिनका 118 साल की उम्र में हो गया निधन!

नमस्कार दोस्तों, विदेशी मीडिया से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला फ्रांसीसी नन ल्यूसिल रैंडन का मंगलवार को निधन (World Oldest Person Death News) हो गया। आपको बता दें कि 118 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी अंतिम सांसे फ्रांस के टूलॉन शहर में ली। रैंडन के प्रवक्ता डेविड तावेल्ला ने बताया, मंगलवार रात दो बजे उनका निधन हो गया, उनके निधन की खबर सामने आने के बाद उनके परिजनों समेत उनके चाहने वालों को काफी दुख पहुंचा है।

Babar Azam Personal Videos & Photos Leaked | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की प्राइवेट वीडियो और फोटो ऑनलाइन लीक?

World Oldest Person Death News in Hindi | Who Was 'Sister Andre' Who Died At The Age of 118, Oldest Woman Death, Oldest Woman Of France, Guinness World Records | कौन थी 'Sister Andre' जिनका 118 साल की उम्र में हो गया निधन!

World Oldest Person Death News in Hindi

उनके परिजनों ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि वह अपने प्यारे भाई के पास जाना चाहती थीं, बता दें कि नर्सिंग होम में भी वह सुबह प्रार्थना जरूर किया करती थी। आपको बता दें कि अब तक की सबसे बुजुर्ग महिला जीन लुइस को ही माना जाता था। जिनकी मृत्यु 1997 में हुई थी। उन्हें आधिकारिक तौर पर विश्व में सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाली महिला का खिताब से नवाजा गया था। वह महिला भी फ्रांस की रहने वाली थी, लेकिन रूस के वैज्ञानिकों का कहना है कि जीन कैल्मेंट का दावा फर्जी हो सकता है। बताया जाता है कि कैल्मेंट की जब मौत हुई थी तब वह 122 साल 164 दिन की थीं।

कौन थी ‘Sister Andre’ जिनका 118 साल की उम्र में हो गया निधन!

1891 में ल्यूसिल रेंडन के रूप में जन्मीं सिस्टर एंड्रे एक फ्रांसीसी नन और नर्स थी, जिन्हें दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के रूप में जाना जाता था। उसने अपना अधिकांश जीवन टूलॉन, फ्रांस में एक कॉन्वेंट में गुजारा था और अपना जीवन दूसरों की देखभाल करने के लिए समर्पित कर दिया था। उन्हें 2008 में उनके धर्मार्थ कार्य और दूसरों के प्रति निस्वार्थ समर्पण के लिए लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया था।

सिस्टर आंद्रे सच्ची करुणा और दया की मिसाल हैं, जो अक्सर अस्पतालों और बुजुर्गों के घरों में जाकर उनसे मिलती हैं उन्हें खुशी देती हैं। उसकी संक्रामक मुस्कान पूरी दुनिया में कई लोगों के लिए आशा और आराम लाती है। सिस्टर एंड्रे हम सभी के लिए एक प्रेरणा थी, जो हमें दिखाती हैं कि एक बड़ी उम्र में भी कोई भी दूसरों के जीवन में बदलाव ला सकता है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Sushant Singh Rajput Dog Death News in Hindi | सुशांत राजपूत के पालतू कुत्ते ‘फज’ का हुआ निधन, फैमिली और फैंस की फिर हुईं आंखें नम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here