Nokia T21 Tab Review in Hindi | स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा, इंटरनल स्टोरेज, रैम, प्रोसेस क्या है ?

ग्लोबल कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने मंगलवार को भारत में Nokia T21 टैब लॉन्च किया।

Launch

टैब SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ 10.36-इंच 2K डिस्प्ले  कंपनी ने दी है।

Display

फ्लैशलाइट के साथ आपको 8MP का रियर कैमरा मिल जाता है, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Camera

लॉन्च हुए नए टैब में 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज आपको इसमें मिल जाती है।

RAM & Storage

8200mAh की पॉवरफुल बैटरी इसमें आपको मिल जाती है, सिंगल चार्ज पर काफी देर तक इस्तेमाल कर सकते है।

Battery

नोकिया के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है जबकि इसके LTE+ वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।

Price

Nokia T21 Tab Review के बारे में जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे !

Full Review