Home टेक Nokia T21 Tab Review in Hindi | स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा, इंटरनल...

Nokia T21 Tab Review in Hindi | स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा, इंटरनल स्टोरेज, रैम, प्रोसेस क्या है ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Nokia T21 Tab के बारे में, ही हां दोस्तों आज हम इसका हिंदी में रिव्यु करेंगे और जानेगे की इस टैब की भारत में कीमत क्या है, क्या स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा, इंटरनल स्टोरेज, रैम, प्रोसेस है ? इसी के साथ काफी कुछ आगे हम जानने वाले है। अगर आप भी बड़ी डिस्प्ले वाला सस्ता टैब ढूंढ रहे है ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की स्मार्टफोन बनाने वाली ग्लोबल कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने मंगलवार को भारत में Nokia T21 टैब लॉन्च किया।

Nokia G60 5G Smartphone Review in Hindi | फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत इत्यादि जानकारी हिंदी में जाने!

Nokia T21 Tab Review in Hindi | What is A Specification, Features, Battery Backup, Camera, Internal Storage, RAM, and Process More Details in Hindi | भारत में Nokia T21 टैब लॉन्च

Nokia T21 Tab Review in Hindi

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Nokia T21 Tab को 22 जनवरी 2030 को रिटेल स्टोर और प्रमुख आउटलेट्स  पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा। नोकिया के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है जबकि इसके LTE+ वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे अगर आप इस टैब को ₹1000 सस्ता खरीदना चाहते हैं तो आपको Nokia.com पर प्री-बुक करना होगा, ऐसा करने पर आपको ₹1000 की एक्स्ट्रा में जब मिल जाती है।

स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा, इंटरनल स्टोरेज, रैम, प्रोसेस क्या है ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Nokia T21 Tab में आपको चारकोल ग्रे कलर खरीदने को मिलने वाला है। लॉन्च हुए नए टैब में 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज आपको इसमें मिल जाती है। फ्लैशलाइट के साथ आपको 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाता है, जो आपके फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 8200mAh की पॉवरफुल बैटरी इसमें आपको मिल जाती है, सिंगल चार्ज पर काफी देर तक इस्तेमाल कर सकते है। वहीं टैब SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ 10.36-इंच 2K डिस्प्ले  कंपनी ने दी है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Nokia 1st Tablet Nokia T20 Launched in India | नोकिआ ने लॉन्च किया पहला टैबलेट, जानिए कीमत और स्पसिफिकेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here