Insta360 GO 3 Action Camera Review:
कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी, स्टोरेज इत्यादि जानकारी!
इंस्टा 360 ने ऐसा ही एक नया कैमरा Insta360 GO 3 मार्केट में लॉन्च किया है।
यह कैमरा Insta360 GO 2 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमे एक्शनपॉड और फ्लिप टचस्क्रीन फीचर्स दिए गए है।
Insta360 की ऑफिशियल वेबसाइट क्यों अनुसार Insta360 GO 3 कैमरा तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉच किया गया है।
इसका वजन मात्र 35 ग्राम है। 32GB, 64GB और 128GB शामिल है।
380 अमेरिकी डॉलर (31,165 रुपये), 400 अमेरिकी डॉलर (32,808 रुपये) और 430 अमेरिकी डॉलर (35,269 रुपये)
इसके साथ एक्सेसरीज के तौर पर मेग्नेट पेंडेंट, ईजी क्विप, पाइवट स्टैंड और लेंस गार्ड आप ले सकते हैं।
इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर अमेरिकी और यूरोपीय बाजार के साथ-साथ जापान में खरीद सकते हैं।
Insta360 GO 3 Action Camera
से जुड़ी अधिक जानकारी जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे !
अपने परिजनों और दोस्तों के साथ शेयर करें !
Read More