Home टेक Itel Super Guru Phone Review: इंटेल सुपर गुरु 200, 400 & 600...

Itel Super Guru Phone Review: इंटेल सुपर गुरु 200, 400 & 600 कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन इत्यादि?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले इंटेल कंपनी के सुपर गुरु फोन (Itel Super Guru Phone Review) के बारे में, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटेल कंपनी ने हिंदू राष्ट्र भारत में ‘सुपर गुरू’ सीरीज के फीचर फोन्स को  लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस सीरीज के तहत तीन मॉडल्स लॉच किये है, जिसमे Super Guru 200, Super Guru 400 और Super Guru 600 शामिल है। जिसमे आपको कई शानदार फीचर वाले है, तो चलिए कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार में जानते है।

यह भी पढ़े: New OnePlus Nord 3 5G Smartphone Review: फुल स्पेसिफिकेशन, कीमत, फीचर्स इत्यादि जानकारी !

Itel Super Guru Phone Review | Super Guru 200, Super Guru 400 and Super Guru 600 Models Price, Full Specification Camera, Battery, Features, Payment Method UPI More Details in Hindi
Itel Super Guru Phone Review

Itel Super Guru Phone Review

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंटेल कंपनी की सुपर गुरु फोन (Itel Super Guru Phone) में मोबाइल पेमेंट कैपेबिलिटी दी गई है, जो कि एक अच्छा फीचर है, क्योंकि मौजूदा समय में फीचर फोन यूजर्स के पास लिमिटेड मोबाइल पेमेंट ऑप्शन मौजूद होते है। गांव और ग्रामीण इलाकों में यूजर्स GSPay ऐप के जरिए आसानी पैसे ट्रांसफर करना और बिल पेमेंट देने जैसे UPI फंक्शन परफॉर्म कर सकते हैं, जिसे Gupshup.io ने डेवलप किया है और ये NPCI के UPI 123 Pay द्वारा पावर्ड है। बाकि अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ और FM की सुविधा भी मिलती है।

इसे भी पढ़े: JioPhone 5G Smartphone Review: जिओ का अपकमिंग स्मार्टफोन देगा बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन?

Itel Super Guru Phone Price

चलिए अब बात कर लेते है इन तीनो मॉडल की कीमत के बारे में Itel Super Guru 200 की कीमत 1,499 रुपये, Itel Super Guru 400 की कीमत 1,699 रुपये और Itel Super Guru 600 की कीमत 1,899 रुपये रखी गई है। अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट या फिर रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। हो सकता है की आने वाले दिनों में यह आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी खरीदने को मिल जाए।

Itel Super Guru 400

इंटेल सुपर गुरु 400 फ़ोन मेंअल्ट्रास्लिम मैटेलिक डिजाइन दिया गया है, 2.4-इंच की डिस्प्ले, एक कैमरा, UPI पेमेंट कैपेबिलिटी, 1200mAh की बैटरी इसमें दी गई है, जो आपको 14 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है।

Itel Super Guru 200

इंटेल सुपर गुरु 200 फ़ोन में आपको 1200mAh बैटरी मिलती है, जिसमे आपको 21-दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। इस फोन में 1.3MP कैमरा और क्विक UPI पेमेंट का सपोर्ट दिया गया है। इसका डिस्प्ले 1.8-इंच का है।

Itel Super Guru 600

इंटेल सुपर गुरु 600 फ़ोन में मेटल डिजाइन के साथ उपयोगकर्ताओं को कंफर्टेबल ग्रिप मिलेगी। इस फोन में 2.8 इंच का डिस्प्ले है। फोन में 1900mAh की बैटरी है जो 20 दिन तक स्टैंडबाय चलेगी। इसमें 1.3MP का कैमरा भी है और UPI पेमेंट का सपोर्ट भी दिया गया है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

इसे भी पढ़े: iQoo Neo 7 Pro Smartphone Review in Hindi: फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, प्रोसेसर, कैमरा इत्यादि जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here