नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के नए फोल्डेबल फोन Xiaomi MIX Fold 3 (Xiaomi MIX Fold 3 Foldable Smartphone Review) के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी कंपनी अगले महीने कई प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। इनमें रेडमी पैड 2, रेडमी K60 अल्ट्रा और शाओमी पैड 6 शामिल है, साथ ही कंपनी अगस्त महीने में अपने नए फोल्डेबल स्माटफोन Xiaomi MIX Fold 3 लॉन्च करने वाली है। तो चलिए जानते हैं इसमें आपको क्या क्या स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा इत्यादि मिल सकते हैं?
Motorola Razr 40 Ultra Foldable Smartphone Review in Hindi, Price, Camera, More!
Xiaomi MIX Fold 3 Foldable Smartphone Review
आपको बता दें कि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन लिक खबरों के मुताबिक Xiaomi MIX Fold 3 फोल्डेबल स्माटफोन में आपको 16जीबी रैम और 1टीबी के इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस के लिए समय 2160×1912 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ और इस QHD+ डिस्प्ले का साइज 8.02 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। कवर डिस्प्ले के तौर पर इसमें आपको 6.56 इंच डिस्प्ले मिल सकते हैं, जो फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला होगा।
Xiaomi MIX Fold 3 Camera & Battery
सिक्योरिटी पिक्चर के तौर पर Xiaomi MIX Fold 3 फोल्डेबल स्माटफोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। लॉन्ग लास्टिक बैटरी बैकअप के लिए इसमें 4800mAh की बैटरी मिल सकती हैं। यह बैटरी 67 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें सोनी IMX800 सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा लगा होगा। साथ ही इसमें आपको एक 10x ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप कैमरा, एक 3.2x ऑप्टिकल जूम वाला टेलिफोटो कैमरा और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिल सकता है।
Xiaomi MIX Fold 3 Price
Xiaomi MIX Fold 3 फोल्डेबल स्माटफोन की कीमत 1,09,990 हो सकती है। इसमें मिलने वाले कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको दो कलर खरीदने को मिल सकते हैं जिसमे आपको ब्लैक लेदर और वाइट ग्लास शामिल है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मिल सकता है। अभी अधिकारिक जानकारी जाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।