Home टेक Xiaomi MIX Fold 3 Foldable Smartphone Review: जाने लॉन्च डेट, फुल स्पेसिफिकेशन,...

Xiaomi MIX Fold 3 Foldable Smartphone Review: जाने लॉन्च डेट, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के नए फोल्डेबल फोन Xiaomi MIX Fold 3 (Xiaomi MIX Fold 3 Foldable Smartphone Review) के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी कंपनी अगले महीने कई प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। इनमें रेडमी पैड 2, रेडमी K60 अल्ट्रा और शाओमी पैड 6 शामिल है, साथ ही कंपनी अगस्त महीने में अपने नए फोल्डेबल स्माटफोन Xiaomi MIX Fold 3  लॉन्च करने वाली है। तो चलिए जानते हैं इसमें आपको क्या क्या स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा इत्यादि मिल सकते हैं?

Motorola Razr 40 Ultra Foldable Smartphone Review in Hindi, Price, Camera, More!

Xiaomi MIX Fold 3 Foldable Smartphone Review | Xiaomi MIX Fold 3 Full Specification, Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM, Processor etc.

Xiaomi MIX Fold 3 Foldable Smartphone Review

आपको बता दें कि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन लिक खबरों के मुताबिक Xiaomi MIX Fold 3 फोल्डेबल स्माटफोन में आपको 16जीबी रैम और 1टीबी के इंटरनल स्टोरेज  मिल सकती है। बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस के लिए समय 2160×1912 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ और इस QHD+ डिस्प्ले का साइज 8.02 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। कवर डिस्प्ले के तौर पर इसमें आपको 6.56 इंच डिस्प्ले मिल सकते हैं, जो  फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला होगा।

Google Pixel 7a  Foldable Smartphone Review: कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज इत्यादि जानकारी।

Xiaomi MIX Fold 3 Camera & Battery

सिक्योरिटी पिक्चर के तौर पर Xiaomi MIX Fold 3 फोल्डेबल स्माटफोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। लॉन्ग लास्टिक बैटरी बैकअप के लिए इसमें 4800mAh की बैटरी मिल सकती हैं। यह बैटरी 67 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें सोनी IMX800 सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा लगा होगा। साथ ही इसमें आपको एक 10x ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप कैमरा, एक 3.2x ऑप्टिकल जूम वाला टेलिफोटो कैमरा और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिल सकता है।

Xiaomi MIX Fold 3 Price

Xiaomi MIX Fold 3 फोल्डेबल स्माटफोन की कीमत 1,09,990 हो सकती है। इसमें मिलने वाले कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको दो कलर खरीदने को मिल सकते हैं जिसमे आपको ब्लैक लेदर और वाइट ग्लास शामिल है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मिल सकता है। अभी अधिकारिक जानकारी जाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Huawei Mate X3 Foldable Smartphone Full Specification Review: जाने कीमत, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा इत्यादि जानकरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here