Home टेक Transparent Mobile Cover आखिर क्यों हो जाते हैं पिले ? जाने इसके...

Transparent Mobile Cover आखिर क्यों हो जाते हैं पिले ? जाने इसके पीछे का कारण !

दोस्तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार हमारे मोबाइल का बैक कवर पीला क्यो पड़ जाता है। लोग सोचते है कि मोबाइल कवर मैला हो गया है, लेकिन ऐसा नही होता है। इसके पीछे वैज्ञानिक रीज़न है, जिसके बारे में आपको बताने वाले हैं। बताना चाहते हैं कि यह ट्रांसपेरेंट कवर सिलिकॉन के बने होते हैं। सिलिकॉन एक ऐसा पॉलीमर होता है जो कि काफी ज्यादा सस्ता होता है और लचीला भी होता है। इस पॉलीमर की प्रॉपर्टी कुछ ऐसी होती है जोकि environment मे रहने वाले लाइट और हीट की मदद से मोबाइल कवर पीले हो जाते हैं।

मोबाइल का फुल फॉर्म | Mobile Full Form in Hindi & English

Here's Why Your Smartphones Transparent Cover Turns Yellow in Hindi, Why does Transparent Mobile Cover become Yellowness in Hindi, ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर आखिर क्यों हो जाते हैं पिले ?

Why does Transparent Mobile Cover become Yellowness in Hindi

इसके साथ साथ मोबाइल में से भी कुछ हीट निकलती है, जिसकी वजह से मोबाइल बैक कवर पीले हो जाते हैं। बताना चाहते हैं कि यह इस कवर की नेचुरल प्रोपर्टी होती है। ऐसा भी बोला जाता हैं कि मोबाइल रेडिएशन से भी इसका रंग पीला हो जाता है। लेकिन ये वाला तथ्य बिल्कुल गलत है। अब हम आपको बताने वाले हैं कि मोबाईल बैक कवर का पीला पन कैसे दूर किया जाए। आप एक छोटा चम्मच ब्लीच का लेकर इसके बैक कवर को साफ करें। इस ट्रिक से पीला पन काफी हद तक दूर हो सकता है।

Mobile Battery Backup Badhane Ka Tarika 100% Working & मोबाइल बैटरी बैकअप बढाने का तरीका

क्या आप भी इससे पहले ये फैक्ट जानते थे। बताना चाहते है कि यूट्यूब पर काफी सारे ऐसे हैक वीडियो मिलते हैं जो कि दावा करते हैं कि, इस ट्रिक से आपके कवर सही हो सकते हैं लेकिन 100% कोई नही कह सकता है। आज लेख में आपको सिर्फ यही बताया गया है कि किस कारण की वजह से मोबाइल बैक कवर पीला हो जाता है। एक बार फिर से बताना चाहते हैं की ये कवर सिलिकॉन के बने होते हैं और इनकी कीमत भी सस्ती होती है। और क्योकि इनकी प्रोपर्टी ही कुछ ऐसी। होती है कि हीट से ये कवर पीले हो जाते हैं। अगर आपको ये intresting जानकारी अच्छी लगी है तो अभी सबसे पहले लाइक, शेयर और कमेंट करे। जय हिंद।

How to Save Mobile Phone from Coronavirus ऐसे करें अपने फोन को सुरक्षित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here