Home टेक Why Do Mobiles Blast? | स्मार्टफोन में क्यों होता है ब्लास्ट |...

Why Do Mobiles Blast? | स्मार्टफोन में क्यों होता है ब्लास्ट | फोन ब्लास्ट से बचने के लिए क्या कर सकते हैं ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं स्मार्टफोन में कैसे होता है ब्लास्ट, और आप इस समस्या से कैसे बच सकते है ? पिछले 3 वर्षों की तरह इस वर्ष भी स्मार्टफोन में ब्लास्ट की घटनाओं के मामलों में तेजी आई है, हाल ही में OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन ब्लास्ट हुआ था। इस घटना के बाद से यूजर के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में हर एक इंसान के मन में यह सवाल जरूर आता है कि किसी भी स्मार्टफोन में आखिरकार ब्लास्ट क्यों होता है ? इसके पीछे कारण क्या है, आप इससे कैसे बच सकते है, आज आपको आपके इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मिलने वाले है।

स्मार्टफोन में क्यों होता है ब्लास्ट | Why does the Blast Happen in the Smartphone? | फोन ब्लास्ट से बचने के लिए क्या कर सकते हैं ? | What Can I Do To Avoid Phone Blast?

स्मार्टफोन में क्यों होता है ब्लास्ट | Why does the Blast Happen in the Smartphone?

वैसे तो किसी भी स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने के कई अन्य कारण हो सकते हैं, लेकिन जो प्रमुख तीन कारण है जिन्हे सबसे अधिक नोटिस किया गया है, अब तक जितने भी फोन ब्लास्ट के मामले देखे गए हैं उन्हें यह तीन प्रमुख कारण पाए गए है।

मैन्युफैक्चरिंग डिफॉल्ट (Manufacturing Default) स्मार्टफोन ब्लास्ट होने का प्रमुख कारण मैन्युफैक्चरिंग डिफॉल्ट होता है, स्मार्टफोन को पावर देने वाली लिथियम-आयन बैटरी को शिप करने से पहले उसकी टेस्टिंग करना अनिवार्य है। स्मार्टफोन को असेंबल करते समय एक छोटी सी गलती स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने का कारण बन सकती हैं। आमतौर पर यह होता है कि पतली वायर का तापमान तय टेंपरेचर से ऊपर पहुंच जाता है,  जिसके चलते बैटरी में शॉर्ट सर्किट होता और ब्लास्ट हो जाता है।

थर्ड-पार्टी चार्जर (Third-Party Charger) किसी भी स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने के पीछे एक मुख्य कारण यह भी पाया गया कि लोग ओरिजनल चार्जर के अलावा फोन को अलग चार्जर से चार्ज करते है, जिसके चलते भी फ़ोन में ब्लास्ट हो जाता है। थर्ड-पार्टी चार्जर में अक्सर उन विशिष्टताओं की कमी होती है, जिनकी हैंडसेट को आवश्यकता होती है। कम कीमत वाले चार्जर और लो क्वालिटी वाले चार्ज आपके स्मार्टफोन को गर्म कर देता है, इसके चलते स्मार्टफोन में विस्फोट हो जाता है। इस लिए आपको हमेशा अपने स्मार्टफोन के साथ मिले ओरिजिनल चार्जर से ही स्मार्टफोन करना चाहिए।

प्रोसेसर ओवरलोड (Processor Overload) अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्टफोन में मल्टी-टास्टिंग ऐप और पबजी जैसे हैवी गेम खेलने  के कारण से प्रोसेसर ओवरलोड हो जाता है, जिसके चलते स्मार्टफोन की बैटरी अत्यधिक गर्म हो जाती है, जिसके चलते स्मार्टफोन में विस्फोट की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है, और वही मल्टीटास्किंग काम करते वक्त फोन को चार्ज लगा रखा हो तो यह चीज आग में घी डालने का काम करती हैं। लेकिन अब स्मार्टफोन निर्माता सभी कंपनियां इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए फोन थर्मल लॉक फीचर दे रही हैं,  लेकिन इस टेक्नोलॉजी पर आंख मूंदकर विश्वास नहीं किया जा सकता।

फोन ब्लास्ट से बचने के लिए क्या कर सकते हैं ? | What Can I Do To Avoid Phone Blast?

अगर आप स्मार्टफोन ब्लास्ट से बचना चाहते हैं  तो आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की बैटरी पर ध्यान देना है, अगर आप फ़ोन इस्तेमाल कर रहे है, और आपको कोई वार्निंग (चेतावनी) आ रही है, तो उसे नजरअंदाज ना करें। ऐसे आपको फ़ोन को साइड में रख देना चाहिए ताकि दुर्घटना होने से बचा जा सके। आपको कभी भी अपने स्मार्टफोन को धूप में नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन की बैटरी गर्म हो सकती और उसमें विस्फोट हो सकता है। लंबे समय तक चार्जिंग ना लगाएं, खासतौर पर रात को चार्जिंग लगाकर ना सोए। हमेशा ओरिजिनल चार्जर से फोन को चार्ज करें। अगर आपको लगता है कि यह जानकारी आपके किसी दोस्त या परिजन के काम आ सकती है, तो उसे यह ब्लॉग शेयर कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here