Home टेक Whatsapp May Not Work in Some Smartphones 2021: 1 जनवरी से इन...

Whatsapp May Not Work in Some Smartphones 2021: 1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा WhatsApp

नमस्ते फ्रेंड आज हम आपके लिए टेक्नोलॉजी से जुड़ी एक बड़ी जानकारी लेकर आए हैं। हम आप को बताना चाहते हैं पॉपुलर मैसेंजर एप्प व्हाट्सएप का सपोर्ट 1 जनवरी से कुछ स्मार्टफोन के लिए बंद कर दिया जाएगा। आपको बता दें की जिन स्मार्टफोन से व्हाट्सएप को हटा दिया जाएगा वह एंड्राइड और आईफोन हो सकते हैं। इसका मतलब साफ है कि पुराने वर्जन में व्हाट्सएप काम नहीं कर सकता हैं। आपको बता दें कि iOS 9 और Android 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से भी पुराने सिस्टम पर व्हाट्सएप काम नहीं करेगा। अगर आप पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इसी प्रकार हमारे साथ में जुड़े रहिये।

WhatsApp Tips and Tricks in Hindi: मोबाइल नंबर छिपाकर चलाएं WhatsApp | अब अनजान लोग नहीं करेंगे परेशान

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा WhatsApp - Support of the popular instant messaging app WhatsApp will be discontinued from early next year i.e. 1 January 2021 for some smartphones.
WhatsApp will not work in these smartphones from January 1

हम आपको बताना चाहते है की iPhone 4 या फिर इससे पुराने फोन में भी व्हाट्सएप की सेवा बंद कर दी जाएगी। अगर आपके आईफोन में भी जैसे कि iPhone 4s, iPhone 5s, iPhone 5C, iPhone 6, और iPhone 6s में पुराना सॉफ्टवेयर है तो उसमें भी व्हाट्सएप नहीं चल पायेगा। आपको बता दें की इसमे सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा सकता है। अपडेट करने के बाद व्हाट्सएप चल सकता है। अगर हम एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बारे में बात करे तो Android 4.0.3 से पुराने वर्जन में व्हाट्सएप नहीं चल सकता है।

Best Whatsapp Tricks 2020: ये हैं WhatsApp के 3 शानदार ट्रिक, जिन्हें आपको जानना है जरूरी

आपको बता दें कि व्हाट्सएप समय समय पर यह सब करता रहता है। आपको बता दें कि अब समय-समय पर नए अप्डेट्स और सिक्योरिटी पैच दिए जाते हैं। और ऐसे में पुराने सॉफ्टवेयर पर सपोर्ट देना कंपनी के लिए संभव नहीं है। आपको बता दें कि कई बार कंपनी यह सलाह देती है की पुराने सॉफ्टवेयर के स्मार्टफोन को इस्तेमाल नहीं करें। इसीलिए अगर आपके पास भी पुराना एंडॉयड फोन या फिर आईफोन है तो सेटिंग में जाकर सिस्टम अपडेट करें। और अगर आप को हमारे आज की टेक्नोलॉजी वाली जानकारी पसंद आई है तो इसको ज्यादा से ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट करे। जय हिंद।

Conclusion

आज के इस आर्टीकल में हमने जाना कि 1 जनवरी से कुछ स्मार्ट फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन का सपोर्ट खत्म हो जाएगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आपके स्मार्टफोन में पुराना एंडॉयड सिस्टम या फिर कह लीजिए पुराना सॉफ्टवेयर हो सकता है।

New Feature of Whatsapp & Always mutE in Hindi: कैसे करे इस फीचर का इस्तेमाल यहां जाने Step By Step

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here