Home टेक Whatsapp Vs Signal App Features Review in Hindi – व्हाट्सएप से कैसे...

Whatsapp Vs Signal App Features Review in Hindi – व्हाट्सएप से कैसे बेहतर है सिग्नल ऐप से, यहां जाने !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “Whatsapp से कैसे बेहतर है Signal App” मैसेजिंग के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला एप्लीकेशन Whatsapp काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसके पीछे मुख्य कारण प्राइवेसी पाॅलिसी में किया गया बदलाव है। इस प्राइस पॉलिसी के अंतर्गत व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अब अपना डेटा फेसबुक के साथ शेयर करना होगा। जिसके बाद से यह बवाल खड़ा हो गया है। लेकिन विश्व के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क एक ट्वीट करके बताया की वह व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करते बल्कि Signal ऐप का इस्तेमाल करते है। जिसके बाद से सिग्नल एप के डाउनलोड काफी तेज़ी से बड़े है। तो चलिए जानते है की आखिरकार Signal ऐप में ऐसा क्या खास है जो उसे Whatsapp से बेहतर बनाता है, और इस एप्लीकेशन को विश्व का सबसे अमीर इंसान इस्तेमाल करता है ! इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Signal App Review in Hindi – विश्व का सबसे अमीर इंसान Whatsapp का नहीं, बल्कि इस ऐप का करता है इस्तेमाल !

Whatsapp Vs Signal App Features Term & Conditions & Privacy Policy Review in Hindi - Why Signal App is Better Than Whatsapp Know Its Main Feature | व्हाट्सएप से कैसे बेहतर है सिग्नल ऐप से, यहां जाने !

Whatsapp Vs Signal App

विश्व के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क का कहना है कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Signal इस वर्ल्ड का सबसे सुरक्षित एप्लीकेशन है। सिग्नल ऐप आपसे किसी प्रकार का पर्सनल डाटा शेयर करने के लिए नहीं बोलता। लेकिन व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म एंड कंडीशन के नाम पर आपका पर्सनल डेटा शेयर करने के लिए बोल रहा है। इन सभी के कारण व्हाट्सएप यूजर्स का विश्वास व्हाट्सएप से उठकर सिग्नल एप्लीकेशन में बढ़ रहा है, और काफी तेज़ी से लोग इस एप्प पर शिफ्ट हो रहे है।

Signal ऐप है पूरी तरह सिक्योर

Signal ऐप की खास बात यह है कि यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योकि इसमें आपको अपना पर्सनल इंफॉर्मेशन और पर्सनल डाटा किसी के साथ शेयर करने की आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब यह है कि सिग्नल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने पर आपका पर्सनल डाटा पर्सनल ही रहता है, और यही नहीं signal एप्लीकेशन यूजर्स के असुरक्षित बैकअप को क्लाउड पर भी नहीं भेजता और यह एनक्रिप्टेड डाटाबेस को आपके फोन में ही सुरक्षित रखता है।

Signal App Review in Hindi – विश्व का सबसे अमीर इंसान Whatsapp का नहीं, बल्कि इस ऐप का करता है इस्तेमाल !

यह फीचर है सबसे खास (Special Features) 

Signal ऐप के एक खास फीचर की बात करे तो इसमें Data Linked to You फीचर दिया गया है, अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करते है तो कोई भी चैटिंग के दौरान उस चैट का स्क्रीनशाॅट नहीं ले सकता। इस से यह स्पष्ट हो जाता है की यह आप किस हद तक आपके लिए सुरक्षित है। इस फीचर से आप अपनी पर्सनल चैट को पूरी तरह से सुरक्षित रह सकते हैं।

गायब करता है पुराने मैसेज | Old Massages are Automatically Deleted

Signal ऐप की एक और खासियत की बात करे तो आपके पुराने मैसेज एप्लीकेशन में ऑटोमेटिक नहीं डिलीट हो जाते हैं। नगर के फीचर को आप अपनी जरूरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आप 10 सेकंड से पहले की चैट को ऑटोमेटिक डिलीट करना चाहते हैं या फिर 1 हफ्ते की चैट को आप यह खुद तय कर सकते है। इस प्रकार के कई फीचर्स इस एप्लीकेशन में दिए गए हैं, जिसके बारे में जाने के लिए आप सिग्नल ऍप की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है, इसी तरह की खबरे सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here