Home टेक WhatsApp Channels Feature Explained in Hindi: कैसे फॉलो करें अपने पसंदीदा व्हाट्सएप...

WhatsApp Channels Feature Explained in Hindi: कैसे फॉलो करें अपने पसंदीदा व्हाट्सएप चैनल? कैसे बनाएं खुद का व्हाट्सएप चैनल?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बिस्तर में बात करने वाले हैं व्हाट्सएप चैनल फीचर्स (WhatsApp Channels Feature Explained in Hindi) के बारे में, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की मेटा ने इसके लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में नया Channels फीचर शामिल किया है, जिस हिंदू राष्ट्र (भारत) समेत 150 देश में रोल आउट किया गया है। कंपनी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस फीचर के तहत यूजर्स को उनके पसंदीदा सिलेब्रिटीज और ऑर्गनाइजेशंस से जुड़ने का मौका मिलेगा और उनसे जुड़े अपडेट्स ऐप के अलग सेक्शन में दिखेंगे। यह नया फीचर क्या है, कैसे इस्तेमाल कर सकते है चलिए सब विस्तार में जानते है।

WhatsApp New UPdate Details in Hindi: व्हाट्सएप ने लांच किया नया फीचर, ग्रुप में कर सकेंगे वॉइस चैट!

WhatsApp Channels Feature Explained in Hindi | How To Follow Your Favorite WhatsApp Channels? How To Create Your Own WhatsApp Channel? | व्हाट्सएप चैनल फीचर्स क्या है ?

WhatsApp Channels Feature Explained in Hindi

आपकी जानकारी लिए बता दे की वॉट्सऐप चैनल्स फीचर एक ब्रॉडकास्ट टूल के तौर पर लॉन्च किया गया है, जो की वॉट्सऐप चैनल्स फीचर एक ब्रॉडकास्ट टूल के तौर पर लॉन्च किया गया है। सरल भाषा में समझे तो आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की हर एक अपडेट व्हाट्सएप के माध्यम से उनके चैनल को फॉलो करके ले सकते है। जानकारी के लिए बता दे कि इस चैनल में आपको मैसेज भेजने का विकल्प नहीं मिलेगा, केवल आप इमोजी के माध्यम से रिएक्शन दे सकेंगे, इसी के साथ आने वाले दिनों में इसमें और भी अपडेट की जा सकते हैं।

ISRO’s GPS Part of Apple iPhone 15 News: आखिर क्या है यह NavIC सिस्टम, जिसे ऐपल ने अपने लेटेस्ट फ़ोन में इस्तेमाल किया है !

व्हाट्सएप चैनल फीचर्स क्या है ?

मेसेजिंग ऐप ओपेन करने पर आपको चैट्स, स्टेटस, कम्युनिटीज और कॉल्स जैसे अलग-अलग टैब दिखते हैं। अगर व्हाट्सएप्प अपडेट करने के बावजूद आपको यह फीचर नहीं दिखाई दे रहा है, तो आपको बता दे की कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अगले कुछ हफ्तों में इस फीचर को आप इस्तेमाल कर सकेंगे।

कैसे फॉलो करें अपने पसंदीदा व्हाट्सएप चैनल?

  • वॉट्सऐप खोलें और सबसे नीचे वाले टैब में से “Updates” पर टैप करें।
  • इसके बाद, आपको स्क्रीन पर कई चैनल्स की सूची दिखेगी, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। आप चाहें तो किसी चैनल का नाम सर्च भी कर सकते हैं।
  • वह चैनल जिसे आप फॉलो करना चाहते हैं, उसके नाम के सामने दिख रहे ‘+’ आइकन पर टैप करें। अगर आप चाहें तो चैनल का प्रोफाइल और विवरण देखने के लिए चैनल के नाम पर टैप करें।
  • अब वॉट्सऐप चैनल्स से आने वाले अपडेट्स आपको इसी “Updates” सेक्शन में दिखाई देने लगेंगे।
  • किसी अपडेट पर प्रतिक्रिया देने के लिए उसपर लॉन्ग टैप करें।

कैसे बनाएं खुद का व्हाट्सएप चैनल?

– अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें और “Updates” टैब पर जाएं।
– वहां, ‘+’ आइकन पर टैप करें और “New Channel” का चयन करें।
– “Get Started” पर टैप करें और स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें।
– आपसे चैनल का नाम, विवरण, और आइकन चुनने को कहा जाएगा, इसके साथ ही आपको अपने चैनल को कस्टमाइज करना होगा।
– आखिर में, “Create Channel” पर टैप करने के बाद आपका चैनल तैयार हो जाएगा और आप इसका लिंक दूसरों के साथ साझा कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here