Home टेक Vivo Y78+ 5G Smartphone Full Specification Review, कीमत, फीचर्स, लांच डेट, कैमरा,...

Vivo Y78+ 5G Smartphone Full Specification Review, कीमत, फीचर्स, लांच डेट, कैमरा, बैटरी इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है कुछ दिनों पहले चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो के अपकमिंग Y78 सीरीज़ के स्मार्टफोन Vivo Y78+ 5G को 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखने को मिला था, अब चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग ने ऑफिशीयल लॉन्च से पहले Vivo Y78+ 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमतों का खुलासा कर दिया है।  लीक खबरों के सामने आने के बाद फोन का डिजाइन सामने आ चुका है, जिसे हम आपके सामने रखने वाले है।

Realme Narzo N55 Smartphone Full Specification Review: एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट, कीमत, कैमरा, बैटरी इत्यादि जानकारी

Vivo Y78+ 5G Smartphone Full Specification Review in Hindi | Vivo Y78+ 5G Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM, Processor etc.

Vivo Y78+ 5G Smartphone Full Specification Review

लीक खबरों के मुताबिक वीवो Y78+ 5G  स्मार्टफोन में आपको  6.78-इंच OLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करेगी। डिवाइस में कर्व्ड एज डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको स्नैपड्रैगन 695 SoC  प्रोसेसर मिलने की संभावना है, और 12gb रैम और 256 इंटरनल स्टोरेज के साथ इसे मार्किट में उतारा जा सकता है।

Xiaomi 13 Ultra Smartphone Review: फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर, लॉन्च डेट इत्यादि जानकारी!

Vivo Y78+ 5G Battery, Camera & Design

Vivo Y78+ 5G स्मार्टफोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।  रियर-फेसिंग कैमरा मॉड्यूल में OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको 4,500mAh पावरफुल बैटरी मिलने वाली है जो 48W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। Vivo Y78+ 5G स्मार्टफोन के डायमेंशन की बात करें तो 162.24 x 74.79 x 7.89 मिलीमीटर और वज़न 177 ग्राम होगा।

Vivo Y78+ 5G Price, RAM, Processor

जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को चाइना की मार्केट में 26 अप्रैल 2023 को रिलीज किया जा सकता है, कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको मून शैडो ब्लैक, वार्म सन गोल्ड और स्काई ब्लू कलर  खरीदने को मिल सकते हैं, उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें दो विरेंट को लांच किया जा सकता है, पहला वैरीअंट 8gb रैम 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,500 रुपये) होगी, वही दूसरे वेरिएंट में आपको 12GB रैम 256 जीबी स्टोरेज मिल सकती है, जिसकी कीमत CNY 2,299 (लगभग 27,450 रुपये) होने उम्मीद है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Asus ROG Phone 7 Smartphone Series Full Specification Review, कीमत, फीचर्स, बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर, स्टोरेज, रैम, परफॉर्मेंस, कूलिंग इत्यादि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here