Home टेक Vivo X90s Smartphone First Look Reveal Review, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी,...

Vivo X90s Smartphone First Look Reveal Review, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज इत्यादि जानकारी।

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के वीवो के एक्स सीरीज के बारे में, कंपनी अपनी इस नई सीरीज के तहत एक नया फोन मार्केट में लांच करने के लिए तैयार है। कंपनी Vivo X90s को लॉन्च करने की तैयारी में है। जानकारी के लिए बता दे की गुरुवार को चीन के सोशल मीडिया साइट वीबो पर वीवो के वाइस प्रेसीडेंट और प्रोडक्ट स्ट्रैटजी के जनरल मैनेजर जिया जिंगडोंग ने फोन को टीज किया गया है।तो चलिए जानते है इस स्मार्टफोन के आपको क्या कुछ मिल सकता है, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज इत्यादि जानकारी।

Vivo X90s Smartphone First Look Reveal Review | Vivo X90s  Full Specification, Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM, Processor More Details

Vivo X90s Smartphone First Look Reveal Review,

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जिया जिंगडोंग ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर Vivo X90s स्मार्टफोन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमे फ़ोन के बैटल को दिखाया गया है इससे डिजाइन का एक अनुमान भी लगाया जा सकता है की यह स्मार्टफोन कैसा देखने को मिलेगा। वायरल तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है की फोन को राउंड कॉर्नर के साथ व्हाइट फिनिश दी गई है।

Vivo X90s Full Specification

Vivo X90s  स्मार्टफोन के बैक पैनल में आपको ट्रिपल रियर कैमरा एलइडी फ्लैश लाइट के साथ दिया गया है, अनुमान लगाया जा रहा है की नीचे की तरफ वीवो ब्रांडिंग के साथ ग्लास बैक दिया जा सकता है। हालांकि अभी तक विवो कंपनी की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि Vivo X90s  स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में कब लांच हो जाएगा।

Vivo X90s Smartphone First Look Reveal Review | Vivo X90s Full Specification, Price in India, Connectivity Features, Camera, Battery Backup, Display Size, Internal Storage, RAM, Processor More Details

वीबो X90s के अलावा, कई चीनी टिप्स्टर्स ने वीबो पर आगामी Vivo X90s की स्पेसिफिकेशन पोस्ट की है। टिप्स्टर्स के मुताबिक, यह हैंडसेट नए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर के साथ आएगा। यह Vivo X90 की वैनिला मॉडल में उपलब्ध मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर को अपग्रेड किया जाएगा। इसका कहना है कि नया मॉडल वाई-फाई 7 कनेक्टिविटी का समर्थन करेगा और इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, रेड और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध किया जा सकता है। विवो X90 के विपरीत में, इसमें वाई-फाई 6 होगा और यह चीन में चाइना रेड, आइस ब्लू और ओरिजिनल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here