Vivo X50 Series Smartphone & TWS Neo Earbuds Review in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आजा हम बात करने वाले हैं Vivo X50 और X50 Pro स्मार्टफोन के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विवो कंपनी जुलाई को 24 जुलाई को भारतीय बाजार में Vivo X50 और X50 Pro स्मार्टफोन को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। विवो कंपनी अपनी इस सीरीज के साथ-साथ ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Vivo TWS Neo को भी लांच करने वाला है। विवो कंपनी के यह दोनों प्रोडक्ट्स ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, Flipkart और Vivo India के ई-स्टोर पर आपको उपलब्ध होने वाले हैं। ऑफलाइन सेक्स की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन आपको लीडिंग रिटेल स्टोर्स Reliance Digital, Croma और Vijay Sales पर से खरीदने को मील जाएंगे। इन सभी प्रोडक्शन पर विवो कंपनी यूजर्स को कंपनी कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर्स भी उपलब्ध करा रही है। आगे हम आपको इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं, जिसे जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Realme X3 Smartphone Review in Hindi & स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी
Vivo X50 Pro Price and Specification
Vivo X50 Pro स्मार्टफोन का अभी केवल एक ही कलर ऑप्शन अल्फा ग्रे में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं दूसरी ओर Vivo X50 स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन्स ग्लेज ब्लैक और फ्रोस्ट ब्लू में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Vivo X50 Pro में आपको केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन 8GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, इसकी कीमत भारत में 49,990 रुपये होने वाली है। वही अब बात करे Vivo X50 की तो इसमें आपको दो स्टोरेज ऑप्शन्स मिलने वाले है, पहला 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज, दसूरा 8GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज, पहले वाले की कीमत 34,990 रुपये है, जबकि दूसरे वेरियंट की कीमत 37,990 रुपये रखी गई है।
Go Xtreme dark and come out with absolutely picture-perfect bright & vivid shots with Extreme Night Vision in #vivoX50Series. Take stellar shots of the starlit sky with Astro Mode. It’s #PhotographyRedefined.
Buy Now: https://t.co/GC8DQmwwqi pic.twitter.com/GHG2dDL8XH
— Vivo India (@Vivo_India) July 23, 2020
TWS Neo ईयरबड्स रिव्यु
चलिए अब बात कर लेते है वीवो कंपनी की TWS Neo ईयरबड्स के बारे में यह आपको दो रंग में उपलब्ध कराया जाएगा, मूनलाइट व्हाइट और स्टारी ब्लू, Vivo TWS Neo ईयरबड्स की कीमत 5,990 रुपये रखी गई है। वीवो कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स पर आपको अच्छे ऑफर और डिस्काउंट पा सकते है। HDFC और ICICI बैंक की करंट कार्ड से आप शॉपिंग करते हैं, तो आपको 4,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर मिल सकता है।वही नहीं बल्कि आपको लौ कॉस्ट ईएमआई पर भी यह फ़ोन आपको मिल सकते है। अधिक जानकरी के लिए आप वीवो की ओफ्फिकल वेबसाइट पर जा सकते है और जानकारी हासिल कर सकते हैं। टेक न्यूज और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Amazon Today Offer: Vivo के इन स्मार्टफोन पर 9,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है