Home टेक VingaJoy CL-40 Neckband Earphones Review in Hindi कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर और भी...

VingaJoy CL-40 Neckband Earphones Review in Hindi कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर और भी बहुत कुछ !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं VingaJoy कंपनी के लेटेस्ट नेकबैंड इयरफोन के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दे की VingaJoy कंपनी ने अपना लेटेस्ट CL- 40 नेकबैंड इयरफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। आपको इस नेकबैंड इयरफोन में पावरफुल बैटरी बैकअप मिलने वाला है। इसके अलावा यूज़र की सुविधा के लिए नेकबैंड में कॉल रिसीव/रिजेक्ट बटन भी दिया गया है। आगे हम आपको इस CL- 40 नेकबैंड इयरफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर और रिव्यु हिंदी में बताने वाले है, जिसे जानने के लिए आर्टकिल को अंत तक पढ़े।

Read Also: Xiaomi Mi Box 4K और Mi True Wireless Earphones 2 कीमत और फीचर्स के बारे में जाने

VingaJoy CL-40 Neckband Earphones Review in Hindi Price in India, Specifications, Features and more!, सिंगल चार्ज में 15 घंटे का Battery Backup साथ ही साथ यह एप्पल सिरी और गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है।
VingaJoy CL-40 Neckband Earphones rEVIEW IN hiNDI

VingaJoy CL- 40 नेकबैंड इयरफोन की कीमत

VingaJoy कंपनी ने CL- 40 नेकबैंड इयरफोन की कीमत भारत में 2,499 रुपये रखी है। इस एयरफोन में आपको कई कलर ऑप्शन भी मिलने वाले क्यों कुछ इस प्रकार होने वाले है – रेड, ब्लू, ब्लैक, सिल्वर और रोज गोल्ड कलर। अगर आप VingaJoy कंपनी का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपको बता दें कि साल 2018 में किस कंपनी की शुरुआत की थी, कंपनी का मुख्यालय राजधानी दिल्ली में स्थित है, और यह कंपनी भारत की प्रमुख गैजेट एक्सेसरी एवं कंज्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स कंपनियों में शुमार है। VingaJoy कंपनी 125 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाती है। अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट या विकिपीडिया पर विजिट कर सकते हैं। खरीदने के लिए यहां क्लिक करे (VingaJoy CL-40 Neckband Earphones Buy Now)

VingaJoy CL- 40 नेकबैंड इयरफोन की स्पेसिफिकेशन

VingaJoy CL- 40 नेकबैंड इयरफोन में आपको मैग्नेट बड्स मिलते है, जो इयरफोन को इस्तेमाल करने में सरल बना देता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसमें आपको म्यूजिक प्ले/पॉज और रिसीव/रिजेक्ट के लिए बटन देखने को मिलने वाले है। इस नेकबैंड इयरफोन को स्मार्टफोन से स्नेहा को कनेक्ट करने के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है। इसी के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने माइक्रोफोन के साथ दमदार बैटरी दी है, जो सिंगल चार्ज में 15 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। साथ ही साथ यह एप्पल सिरी और गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है।

Read Also: Cheapest & Best Quality Earphone Under Rs 500 – सबसे सस्ते और बेहतर क्वालिटी वाले Handsfree

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here