Home टेक Twitter Video Upload Feature Update: अब आप टि्वटर पर अपलोड कर सके...

Twitter Video Upload Feature Update: अब आप टि्वटर पर अपलोड कर सके के 2 घंटे की वीडियो, एलन मस्क ने घोषणा करि!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं ट्विटर के एक नई अपडेट के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक बार फिर ट्विटर अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आया है, जी हां दोस्तों आपको बता दें कि अब आप ट्विटर पर 2 घंटे तक की अपलोड (Twitter Video Upload Feature) कर सकेंगे। इस बड़े अपडेट की घोषणा 18 मई 2023 की रात टि्वटर के मालिक एलोन मस्क ने ट्विटर पर दी है। तो चलिए इस फीचर के बारे में विस्तार में जानते हैं।

Why is #MeAt19 hashtag trending on Twitter? | ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा #MeAt19 ये हैशटैग? 

Twitter Video Upload Feature Update in Hindi, Twitter blue subscribers NOW 2 HOURS OF VIDEO (8GB)! You can upload More Details | टि्वटर पर अपलोड कर सके के 2 घंटे की वीडियो

Twitter Video Upload Feature Update

आपकी जानकारी के लिए बता दे की टि्वटर के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा करते हुए प्लेटफॉर्म पर लिखा कि, “ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स (blue subscribers) अब 2 घंटे का वीडियो (8GB)! अपलोड कर सकते हैं”। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक नॉन-ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर केवल 140 सेकंड (2 मिनट, 20 सेकंड) तक के वीडियो ही अपलोड कर सकता है।  यह नया फीचर केवल ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को दिया गया है।

Dog in Twitter Logo: ट्विटर का लोगो होगा चेंज, चिड़िया कि जगह लेगा कुत्ता ?

अब आप टि्वटर पर अपलोड कर सके के 2 घंटे की वीडियो, एलन मस्क ने घोषणा करि!

तो चलिए विस्तार में जानते हैं एलन मस्क के खरीदने के बाद ट्विटर में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं? 1 अप्रैल को एलन मस्क ने ब्लू टिक को लेकर सभी यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू बैज के लिए एक सब्सक्रिप्शन शुरू की थी, जबकि यह सब इस पहले मुफ्त हुआ करती थी। अब यूजर को ब्लू बैज के लिए प्रति महीने $8 देने होते है और सालाना $84 ब्लू टिक के लिए देने होते हैं।

ब्लू टिक में मिलने वाले लाभ?

हिंदू राष्ट्र (भारतीय) रुपए के हिसाब से बात करे तो हिंदुस्तानी यूजर्स को ब्लूटूथ के लिए हर महीने ₹900 का भुगतान करना होगा, इन यूजर्स को अपने ट्वीट को एडिट करने की भी सुविधा मिलती है लेकिन 30 मिनट के अंदर आप केवल 5 बार अपनी ट्वीट को एडिट कर सकते हैं, और 10000 कैरेक्टर्स तक का ट्वीट पोस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई अन्य फीचर्स रोल आउट किए जा चुके हैं। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Twitter Edit Button Latest Update News in Hindi | इस दिन से आप अपने ट्वीट्स को एडिट कर सकेंगे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here