Home टेक Twitter Shopping Feature Details in Hindi – अब ट्विटर पर कर...

Twitter Shopping Feature Details in Hindi – अब ट्विटर पर कर सकेंगे ऑनलाइन शॉपिंग, लॉन्च हुआ नया फीचर

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज से पहले हम शॉपिंग करने के लिए अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी e-commerce वेबसाइट का इस्तेमाल करते थे, लेकिन आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी यानी ट्विटर के माध्यम से आप शॉपिंग कर सकेंगे। इस आर्टिकल में आज हम बात करने वाले हैं टि्वटर शॉपिंग के बारे में, कुछ समय से ट्विटर से जुड़ी कुछ खबरें सामने आ रही है, जिसमे बताया जा रहा है कि कंपनी यूजर्स की सुविधा के लिएनए नए फीचर्स को लाने वाली है। और इसी बीच एक खबर और सामने आ गई है जिसने दावा किया जा रहा है कि ट्विटर पर अब ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकेंगे। जिसके लिए कंपनी ऑनलाइन सर्विस को शुरू करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर ने अपने इस नए फीचर्स की टेस्टिंग शुरू कर दी है, इस फीचर की टेस्टिंग सबसे पहले एंड्राइड वर्जन में की गई है, जिसे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फीचर पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा, तो चले बिना किसी देरी के शुरू करते हैं जानते हैं इस फीचर के बारे में।

ट्विटर कोट्स और फैक्ट्स – Twitter 🐥 Shayari Status Quotes Facts Memes Image in Hindi

Now Twitter users will be able to shop online on Twitter like e-commerce website Amazon and Flipkart, soon this feature will be launched, Twitter Shopping Feature Details in Hindi

Twitter Shopping Feature Details in Hindi

Tech Crunch की रिपोर्ट के मुताबिक Twitter के शॉपिंग फीचर को सबसे पहले कतर में देखा गया और इसकी जानकारी यूके की सोशल मीडिया कंसल्टेंट Matt Navarra ने दी थी।  इस रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि इस फीचर को टेस्टिंग कतर में शुरू कर दी गई है, साथ ही साथ यहां के कुछ एंड्रॉयड यूजर्स नहीं बताया था कि Twitter ऐप में शॉपिंग कार्ड और ​शॉपिंग लिंक का विकल्प देखा गया है।

Now Twitter users will be able to shop online on Twitter like e-commerce website Amazon and Flipkart, soon this feature will be launched, Twitter Shopping Feature Details in Hindi

इस फीचर को सबसे पहले ट्विटर के देखा गया थाफीड में देखा गया था। जिसके साथ बड़ा सा ब्लू कलर शॉप बटन भी मौजूद होगा।  यही नहीं बल्कि यहां पर कुछ प्रोडक्ट्स को भी लिस्ट किया गया था। लेकिन आपको बता दें कि ट्विटर कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई। यानी अभी यूजर्स को मीटर शॉपिंग फीचर के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Donald Trump Twitter, Facebook & Instagram Account Suspended  डॉनल्ड ट्रंप के यह सभी अकाउंट क्यों बंद किये गए ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here