नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले है ट्विटर के नए नाम और लोगो (Twitter New Name and Logo) के बारे में। जैसा की आप सभी को मालूम ही है पिछले साल स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीद लिया था। ट्विटर के खरीदे जाने के बाद से ही नए-नए बदलाव लगाकर किए जा रहे हैं। साथ ही एलन मस्क आम से लेकर खास कई कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकाल चुके है। बता दे की अभी भी ट्विटर में बदलाव जारी है।
Twitter New Name and Logo
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब एक और नया बदलाव ट्विटर पर देखने को मिल सकता है, कहा जा रहा है कि होने जा रहा है कि नया बदलाव अब तक का सबसे बड़ा बदलाव होने वाला है। ट्विटर अब ‘X’ है। x.com ओपन करके आप ट्विटर पर पहुंच जायेगे, इसी के साथ ट्विटर का लोगो भी बदला जा चूका है। जी हा दोस्तों अब आपको चिड़िया की जगह आपको ‘X’ दिखेगा।
Why is #MeAt19 hashtag trending on Twitter? | ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा #MeAt19 ये हैशटैग?
एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो और नाम बदला, असली मकसद जाने!
अब आप ट्वीट नहीं शायद ‘X’ करेंगे। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ने ट्विटर ब्रांड को पूरी तरह से खत्म करने की पूरी तैयारी कर ली है और अब इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का नया दौर शुरू हो चुका है। ट्विटर के लोगों और नाम के साथ अब नया URL X.com भी आ गया है।
ट्विटर को खत्म करने के पीछे का मकसद क्या हो सकता क्या है?
सवाल यह खड़ा हो रहा है की बने बने ब्रांड को क्यों खत्म कर रहे हैं एलन मस्क? नाम बदलने से क्या बदल जाएगा? आपकी जानकारी के लिए बता दे की ‘X’ को लाने के पीछे एलॉन एक बड़ा मकसद है। मोटे तौर पर कहे तो इस प्लेटफार्म से उन्हें ज्यादा से ज्यादा रिवेन्यू जनरेट करना होगा, ट्विटर खरीदने के समय ही एलन ने अपना प्लान क्लियर कर दिया था। उन्होंने कहा था की ट्विटर को खरीदना ‘X’ की शुरुआत के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा।
असली मकसद
ट्विटर काफी समय से नुकसान में रहा है और एलन ने इसे काफी पैसे देकर खरीदा है। इसलिए जाहिर है कि वह चाहेंगे पैसे भी खूब कमाए लेकिन यह उन्हें भी मालूम है की केवल ट्विटर से यह काम नहीं होने वाला। इस लिए उन्होंने बड़ी स्ट्रेटजी के मुताबिक इसमें बड़े बदलाव लाने शुरू कर दिए है। पहले वेरिफिकेशन के लिए पैसे और ट्विटर ब्लू टिक की शुरुआत करि, और अब फिर कुछ नया करने जा रहे है। एलन मस्क का कहना है की जल्द ही ट्विटर ब्रांड खत्म कर दिया जायेगा, और इसे ‘X’ के रिप्लेस कर दिया जाएगा। इस खबर के बारे में आपकी क्या राय कमेंट करके जरूर बताएं।
Dog in Twitter Logo: ट्विटर का लोगो होगा चेंज, चिड़िया कि जगह लेगा कुत्ता ?