Home टेक Twitter Edit Button Latest Update News in Hindi | इस दिन से...

Twitter Edit Button Latest Update News in Hindi | इस दिन से आप अपने ट्वीट्स को एडिट कर सकेंगे!

नमस्कार दोस्तों, आज हम चर्चा करने वाले है Twitter Edit Button के बारे में, अगर आप ट्विटर का इस्तेमाल करते है तो जानते होंगे की अभी ट्वीट करने के बाद ट्वीट को एडिट नहीं किया जा सकता जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप ट्विटर पर कोई ट्वीट करते है तो आप उसे एडिट नहीं कर सकते केवल आप उसे डिलीट कर सकते है। लेकिन अब एक खुशखबरी है, जी हां दोस्तों Twitter Edit Button रोलआउट होने वाला है। प्लेटफॉर्मर के केसी न्यूटन के अनुसार, ट्विटर 21 सितंबर 2022 से एडिट ट्वीट बटन को रोल आउट करने की तैयारी कर रहा है।

Why is Boycott Raksha Bandhan Movie Hashtag Trending on Twitter? | पुराने हिन्दू विरोधी ट्वीटस वायरल, देखे ट्वीट्स!

Twitter Edit Button Latest Update News in Hindi, Edit Tweet Feature, How Edit Tweet Feature Works, Edit Tweet Feature Uses, Edit Tweet Feature Roll Out Date Details in Hindi

Twitter Edit Button Latest Update News in Hindi

बता दे की ट्वीटर ने सोशल मीडिया पर सितंबर से पहले घोषणा करती थी कि Twitter Edit Button लाया जायेगा, जिसकी कुछ समय से इंटरनल टेस्टिंग चल रही थी। प्लेटफॉर्म ने आने वाले हफ्तों में Twitter Blue ग्राहकों के लिए धीरे-धीरे एडिट ट्वीट बटन जारी करने की अपना प्लान भी शेयर किया था।नहीं मालूम तो आपको बता दे की ट्विटर ब्लू एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है, यह सब्सक्रिप्शन खरीदने के बाद Twitter Blue ग्राहकों एड्स नहीं दिखती और कई प्रीमियम सुविधाएं भी मिलती है, जब कुछ नया ट्विटर पर लाया जाता है तो ट्विटर ब्लू ग्राहकों सबसे पहले मोहिया कराई जाती है। फिलहाल वर्तमान समय में यह सर्विस ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और अमेरिका में एक्टिव है।

इस दिन से आप अपने ट्वीट्स को एडिट कर सकेंगे!

न्यूटन ने लीक हुए इंटरनेल डॉक्यूमेंट का हवाला देते हुए अपने ट्वीट में कहा, ट्विटर 21 सितंबर 2022 मेरे बाबा के से Twitter Edit Button की पब्लिक टेस्टिंग  को शुरू किया जा सकता है। अभी जो खबरे सामने आ रही है उसके मुताबिक यह सर्विस केवक Twitter Blue ग्राहकों ही दी जा सकती है, और कुछ खबरे ऐसी भी सामने आई है की इस सुविधा को न्यूजीलैंड से शुरू करना चाहिए, संभावना है कि अमेरिका कनाडा में भी शुरआत में रोल आउट किया जा सकता है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एडिट ट्वीट फीचर यूजर्स को ट्वीट पब्लिश्ड होने के 30 मिनट के अंदर ट्वीट में बदलाव करने की अनुमति देगा, इस समय अंतराल में केवल 5 बार ही अपने ट्वीट को एडिट कर सकेंगे, हो सकता है की आने वाले दिनों में इसमें और भी बदलाव किया जा सकते है क्योंकि शुरुआत में टेस्टिंग ही की जाएगी। आप Twitter Edit Button के बारे में क्या विचार रखते है ? कमेंट करके जरूर बताएं। टेक न्यूज़ सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Aamir Liaquat Leaked Video Viral On Twitter | MNA आमिर लियाकत आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए, वीडियो वायरल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here