Home टेक Top 5 Tech Stories of May 16, 2020: आज की पांच बड़ी...

Top 5 Tech Stories of May 16, 2020: आज की पांच बड़ी टेक खबरें जो आपको जरूर जाननी चाइये

Top 5 Tech News: अधिकतर देशो में लॉकडाउन की इस्थिति बनी हुई, जिसके चलते काम-धंदे बंद पड़े है। लेकिन वही दूसरी और देख जाये तो लॉकडाउन होने के बावजूद टेक इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है। रोज़ाना हमे एक नया फ़ोन मार्किट में लांच होते हुए दिखाई दे रहा है। आज एक इंडस्ट्री में जो 5 खबरें चर्चा में रही, हम उसके बारे में आपको बताने वाली है। स्मार्टफोन लॉन्च हुए और कई फोनों की जानकारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई, सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में आज मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं।

Top 5 Tech Stories of May 16, 2020, Huawei P40 Lite 5G हुआ लॉन्च, Microsoft Surface Duo फोल्डेबल फोन जल्द होगा लॉन्च, Facebook ने एनिमेटेड इमेज बनाने वाली वेबसाइट GIPHY

Huawei P40 Lite 5G हुआ लॉन्च

Huawei कंपनी ने अपनी P40 सीरीज के Huawei P40 Lite 5G स्मार्टफोन को आज लॉन्च कर दिया है। इससे पहले इस स्मार्टफोन को चीन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया था, लेकिन चीन मार्केट में फोन का नाम Nova 7 SE 5G रखा गया था। यूरोप कंट्री में लॉन्च करते समय इस फोन का नाम बदलकर Huawei P40 Lite 5G  रखा गया। इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 32,762 रुपये होने वाली है। यूरोपियन मार्केट में इस स्मार्टफोन को सेल के लिए 23 मई से उपलब्ध कराया जाएगा। 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया और HiSilicon Kirin 820 प्रोसेसर आपको इसमें मिलने वाला है , अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Huawei Watch GT 2e Smart Watch Review in Hindi कीमत और फीचर्स की जानकरी

Microsoft Surface Duo फोल्डेबल फोन जल्द होगा लॉन्च

Microsoft Surface Duo कंपनी अपना पहला फोल्डिंग फोन मार्केट में लॉन्च कर सकती है, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक Microsoft Surface Duo कंपनी जल्दी इस स्मार्टफोन को बाजार में उतार सकती हैं, लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस स्मार्टफोन में आपको 6GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, इसके दूसरे मॉडल में 6GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। माइक्रोसॉफ्ट का यह पहला फोन होगा जो फोल्डेबल है।

Microsoft Coronavirus Tracker हुआ लॉन्च, ऑनलाइन चैक कोरोना वाइरस स्टेटस

Facebook ने एनिमेटेड इमेज बनाने वाली वेबसाइट GIPHY

फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने विश्व की सबसे बड़ी एनिमेटेड इमेज बनाने वाली वेबसाइट GIPHY का अधिग्र​हण ​कर लिया है। जानकारी फेसबुक ने अपने एक ब्लॉक द्वारा दी है। साथ ही साथ यह भी जानकारी दी की  GIPHY को फोटो शेयरिंग ऐप Instagram में सपोर्ट मिलेगा। इसके बाद से आप इंस्टाग्राम स्टोरी और मैसेजेस में एनीमेटेड इमेज का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Facebook Messenger Rooms हुआ लॉन्च, कर सकेंगे 50 लोग एक साथ Video Call

Redmi Note 9 भारत में जल्द देगा दस्तक

Xiaomi कंपनी ने पिछले महीने यानी अप्रैल में ग्लोबल मार्केट में Redmi Note 9, Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 9S और Redmi Note 9 Pro Max को लॉन्च किया था। इश्क सीरीज के  Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max  स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च जा चुका है। अब जल्द ही Xiaomi कंपनी भारतीय बाजार में Redmi Note 9 स्मार्टफोन को लांच करने वाली है।

Redmi Note 9 Pro Max Review in Hindi: इंडिया में सेल के लिए होगा पहली बार उपलब्ध

Samsung Galaxy A Quantum स्मार्टफोन खास सिक्योरिटी चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च

सैमसंग कंपनी ने अपने गैलेक्सी सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Galaxy A Quantum  स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। जो विश्व के सबसे छोटे क्वांटम रैंडम नंबर जनरेटर (QRNG) चिपसेट के साथ आपको मिलने वाला है। इस चिपसेट के साथ फोन किसके एडिटिंग काफी हाई लेवल की हो जाती है। अभी फिलहाल इसकी प्री बुकिंग शुरू नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही की जा सकती है। इसी प्रकार की Tech से जुड़ी लेटेस्ट खबरें और रिव्यु जाने के लिए हमारे साथ बने रहे500 

Samsung Pay Debit Card 2020 इसी साल हो सकता है लांच, शॉपिंग होगी और आसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here