Home टेक TECNO Spark 7 Smartphone Review in Hindi – जाने संभावित कीमत, स्पेसिफिकेशन्स...

TECNO Spark 7 Smartphone Review in Hindi – जाने संभावित कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं TECNO Spark 7 स्मार्टफोन के बारे में, पिछले हफ्ते TECNO Spark 7 स्मार्टफोन से जुड़ी खबर सामने आई थी जिसके मुताबिक अगले हफ्ते भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। वही अब कंपनी में स्पष्ट कर दिया है कि कंपनी अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को भारत में कितने 9 अप्रैल 2021 को लोन करने जा रही है, यही नहीं बल्कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन तस्वीरें भी शेयर की है, जिसे देखने के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो गया है की फ़ोन कलर और डिजाइन क्या होने वाला है, जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

TECNO Spark 7 Smartphone Review in Hindi - information about possible prices, specifications, features, battery, ram, storage, camera, launching date सभी जानकारी हिंदी में

TECNO Spark 7 की लॉन्चिंग

TECNO Spark 7 स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने अपनी ऑफिशल टि्वटर अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की है, दिन में खुलासा किया गया है कि यह स्मर्टफ़ोन भारतीय मार्केट में 9 अप्रैल 2021 को लांच होने जा रहा है, इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट amazon इंडिया  पर भी TECNO Spark 7 को लेकर एक माइक्रो साइट जारी की गई है, जहा पर फ़ोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी दी गई है। इस से यह स्पष्ट हो गया है की यह फ़ोन आपको अमेजॉन पर खरीदने को मिलने वाला है।

TECNO Spark 7 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी द्वारा शेयर की गई इमेज के मुताबिक TECNO Spark 7  स्मार्टफोन ब्लू और ग्रीन  दो कलर वैरिंट में लॉन्च किया जाएगा, यही नहीं ब्लल्कि इसमें आपको फोन के बैक पैनल में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा भी मिलने वाला है, और इसी के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। हर फ़ोन की तरह इसमें भी आपको साइड में पावर और वॉल्यूम बटन  मिलने वाले है। फोन का फ्रंट कैमरा फ्लैश के साथ आएगा और इसमें डॉट नॉच डिस्प्ले ​दी गई है, जो इसके डिजाइन को बेहद आकर्षक बना देता है, बैटरी कितने एमएच की होने वाली है ? यह जनाकारी सामने नहीं आई है, लेकिन 4000 एमएएच की बैटरी में मिल सकती है, इन सभी फीचर्स के साथ इस TECNO Spark 7  स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 10,000 रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here