Home टेक Sony Xperia 1 III And Sony Xperia Compact Details in Hindi –...

Sony Xperia 1 III And Sony Xperia Compact Details in Hindi – सोनी जल्द हो लॉच करेगी यह स्मार्टफोन, जाने जानकारी !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं सोनी कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में, Sony कंपनी अपनी Xperia सीरीज लोगो के बिच काफी प्रशिद्ध रही है, लेकिन यह सत्य है की सोनी कंपनी के स्मार्टफोन हमे मार्किट में ज्यादा देखने को नहीं मिल रहे है। लेकिन एक बार फिर वापसी करते हुए सोनी कंपनी फिर से Xperia फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी 14 अप्रैल 2021 को एक इवेंट आयोजित करने वाली है, इस इवेंट में Xperia सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉच किया जा सकता है, अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी Xperia 1 III स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। आगे हम आपको इस स्मर्टफ़ोने की संभावित कीमत स्पेसिफिकेशन की जानकारी देंगे।

Sony Xperia 10 III Smartphone Review in Hindi & संभावित कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी।

Sony Xperia 1 III Smartphone And Sony Xperia Compact Review Details in Hindi, Sony Xperia 1 III, Sony Xperia Compact, Sony Xperia Smartphone, Sony Smartphone

Sony Xperia 1 III And Sony Xperia Compact Details in Hindi

सोनी कंपनी ने अपने ऑफिशल युटुब चैनल पर एक बैनर लगाया गया है और इस बैनर पर जानकारी दी गई है कि कंपनी 14 अप्रैल को जापान में एक इवेंट आयोजित करने वाली है, बता दे की यह इवेंट भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजे यह इवेंट शुरू होने वाला है। बैनर में दी गई जानकारी के मुताबिक सोनी कंपनी इस इवेंट में नए Xperia प्रोडक्ट्स पर से पर्दा उठाने वाली है, लेकिन आपको बता दें कि अभी तक प्रोडक्ट के नाम और उनसे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं है।

Xperia 1 III, Xperia Compact दे सकते हैं दस्तक

अभी को लीक्स खबरे सामने आ रही है उसके मताबिक सोनी कंपनी 14 अप्रैल 2021 को आयोजित करने वाले इवेंट में Xperia 1 III और Xperia Compact को लॉन्च कर सकती हैं। अभी जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक Xperia Compact को  iPhone Mini के प्रतियोगी के तौर पर मार्केट में लांच किया जाएगा। Sony Xperia Compact में आपको 5.5 इंच का डिस्प्ले मिल सकती है, यही नहीं बल्कि फोटोग्राफी के लिए शानदार कैमरा दिया जा सकता है।

लीक्स के मताबिक Xperia 1 III  स्मार्टफोन में पेरिस्कोप जूम लेंस का इस्तेेमाल किया जा सकता है। वही प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही इसमें आपको 12gb रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ-साथ 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिल सकता है। अपकमिंग इंफॉर्मेशन जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here