Home टेक Tecno Camon 20 Series Full Specification Review, कौन-कौन से फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कैमरा,...

Tecno Camon 20 Series Full Specification Review, कौन-कौन से फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी बैकअप, स्टोरेज, कीमत इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो के चार खूबसूरत स्मार्टफोन के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक्नो ने अपनी नई Tecno Camon 20 Series को  मार्केट में लॉन्च किया है, जिसके अंतर्गत Tecno Camon 20, 20 Pro, 20 Pro 5G और Camon 20 Premier  स्मार्टफोन शामिल है। इन चारों मॉडल के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन एक दूसरे से मिलता-जुलता होने वाला है। तो चलिए जानते है इसमें आपको कौन-कौन से फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी बैकअप, स्टोरेज, कीमत इत्यादि जानकारी जानते है।

Huawei Mate X3 Foldable Smartphone Full Specification Review and More Details

Tecno Camon 20 Series Full Specification Review | Tecno Camon 20, 20 Pro, 20 Pro 5G and Camon 20 Premier Smartphone, Price, Features, Camera, Battery, Display, Storage, RAM, Processor More Details

Tecno Camon 20 Series Full Specification Review in Hindi

Tecno Camon 20 सीरीज़ के सभी स्मार्टफोन में आपको एक यूनिक पेंटागोनल साइज के कैमरा मॉड्यूल के साथ एक जैसी डिजाइन देखने को मिलने वाला है। इनके बैक पैनल पर जियोमेट्रिक पैटर्न डिजाइन है। चारों मॉडल में आपको 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है, जिसका एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट होगा। सिक्योरिटी फीचर के तौर पर इसमें आपको इनबिल्ट स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है।

कौन-कौन से फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी बैकअप, स्टोरेज, कीमत इत्यादि जानकारी!

फोटोग्राफी के लिए टेक्नो कैमॉन 20 और टेक्नो कैमॉन 20 प्रो में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलने वाला है, 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस, और एक एआई लेंस है। जबकि कैमॉन 20 प्रो 5G में आपको 64 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस के साथ 2 मेगापिक्सेल का बोकेह लेंस  फोटोग्राफी के लिए मिल जाता है। कैमॉन 20 प्रीमियर में सेंसर-शिफ्ट ओआईएस के साथ 50 मेगापिक्सेल RGBW मेन सेंसर, 108 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो लेंस और ऑक्टा-रिंग फ्लैश लाइट के साथ 2 मेगापिक्सेल बोकेह लेंस मिलता है, और टेक्नो कैमॉन 20 स्मार्टफोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।

Huawei Mate X3 Foldable Smartphone Full Specification Review: जाने कीमत, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा इत्यादि जानकरी।

Processor

टेक्नो कैमॉन 20 हीलियो G85 और 20 प्रो हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है, जो आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस देना वाला है, प्रो मॉडल के 5G वर्जन और कैमॉन 20 प्रीमियर में हाल ही में लांच हो प्रोसेसर डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर को इंटीग्रेट क्या गया है।

Battery

टेक्नो कैमॉन 20 सीरीज  के स्मार्ट फोन में आपको 5000amh की पावरफुल बैटरी मिलने वाली है, जो स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल्स में 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन सभी स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी है अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है, इसके लिए अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। अगर आप इन स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो आप ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here