PUBG Latest Updates: PUBG जोकि दुनिया के सबसे लोकप्रिय गेम्स में से एक है। क्यूँकि प्लेयर्स के बीच में इस गेम का क्रेज बहुत ज़्यादा है इसीलिए कंपनी आए दिन कोई न कोई नया अपडेट लांच कर देती है। ताकि इस गेम को खेलने वाले लोगो के बीच इस गेम को लेकर उत्साह बना रहे और वे बोर न हो और उनको एक नया गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता रहे। इसी के साथ अभी हाल ही में कंपनी ने 6.3 अपडेट को रोलआउट करा था। इस अपडेट में हमे कई ताराह के नए फीचर्स देखने को मिले। इसी के साथ कई तरह के बग्स भी फिक्स किये गए। 6.3 के अपडेट में Team Death Match Mode में भी कई तरह के नए बदलवाव देखने को मिले।
Team Death match Mode में बदलाव के साथ कई तरह के बग्स भी फिक्स किये गए हैं जो पहले प्लेयर्स को गेम खेलने में परेशानी देते थे। इसमें रे-बैलेंसिंग शामिल है। गेम के अपडेट से जुडी सभी जानकारी कंपनी ने अपनी Official Website पर दी है। Team Death match mode में प्लेयर एक लाइव इम्प्रूविंग क्वालिटी की सुविधा मिलेगी। वेपन्स की बात करें तो Panzerfaust नाम का एक नया वेपन इस अपडेट में लाया जा रहा है। इसे सबसे पहले सीज़न 6 में देखा गया था। अब कंपनी ने इसे 6.3 के अपडेट के साथ रोलआउट कर दिया है। यह वेपन बहुत पावरफुल है। इसे उठाने लिए कुछ ड्रॉबैक्स भी गेम में दिए गए हैं। लेकिन यह कुछ लिमिटेड प्लेयर्स को ही मिलेगा। इस वेपन के होने वाली डैमेज रेडियन 6m क्षमता की है।
साथ ही बात करें इस अपडेट के कुछ और कमल के अपडेट्स के बारे में तो 6.3 के अपडेट में न्यू आर्कटिक मोड, नई एयरड्रॉप वेपन डीबीएस शॉटगन, नई आर्केड मोड, डेथ रीप्ले और कलरब्लाइंड मोड आदि देखने को मिलेंगे। ये फीचर्स प्लेयर की गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने में मदद करेगा। अब अगर इस अपडेट के साइज की बात करें तो एंड्रॉइड में इसका साइज 1.69 जीबी का और आईओएस में इसका साइज 1.95 जीबी तक का हो सकता है।
अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट करके ज़रूर बताएं। ऐसी हो और ज़रूरी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।